UP Board में बड़े बदलाव की तैयारी, अब 10वीं में हो सकते है 7 सब्जेक्ट की परीक्षा…

0
UP Board में बड़े बदलाव की तैयारी, अब 10वीं में हो सकते है 7 सब्जेक्ट की परीक्षा…
UP Board में बड़े बदलाव की तैयारी, अब 10वीं में हो सकते है 7 सब्जेक्ट की परीक्षा

यूपी बोर्ड में 6 की बजाय 7 सब्जेक्टस की परीक्षा किए जाने पर काम चल रहा है.Image Credit source: PTI

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. अब छात्रों को 6 की बजाय 7 सब्जेक्टस का बोर्ड एग्जाम देना पड़ सकता है. फिलहाल 6 सब्जेक्ट के बोर्ड एग्जाम होते हैं, जिनमें से 5 सब्जेक्ट अनिवार्य होते हैं. इस परिवर्तन के लिए अभी चर्चा चल रही है, जिसके बाद संसोधन का मसौदा बनाकर शासन को भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ये बदलाव लागू होगा.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) 2023 के तहत हाईस्कूल के शैक्षणिक ढ़ाचे में बदलाव लाने पर विचार चल रहा है, जिसकी शुरूआत कक्षा नौ से होगी. इसके लिए बोर्ड मुख्यालय में विशेषज्ञों की वर्कशाॅप चल रही हैं. फिलहाल विभिन्न विषयों को वर्गीकृत किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में क्या-क्या बदलाव किए जा रहे हैं.

कैसे होगा नए ढंग से एग्जाम?

नए पाठ्यक्रम में छात्रों को अनिवार्य रूप से तीन भाषा पढ़नी होगी. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत, उर्दू आदि भाषा में से कोई एक लेना अनिवार्य होगा. चुनी हुई तीनों भाषाओं का अलग-अलग एग्जाम होगा. इनके अलावा ये 4 सब्जेक्टस होंगे – मेथेमेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और पर्यायवरण शिक्षा.

ये भी पढ़ें

संसोधन को मंजूरी मिलती है तो बोर्ड एग्जाम में वर्तमान से एक ज्यादा यानी 7 सब्जेक्टस का पेपर देना होगा. इनके अलावा तीन और अतिरिक्त सब्जेक्टस का पेपर देना होगा. ये हैं- आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बीईंग और वोकेशनल एजुकेशन. आर्ट एजुकेशन में गायन, वादन, चित्रकला एवं रंजनकला, फिजिकल एजुकेशन में शारीरिक शिक्षा और योग और वोकेशनल कोर्स में मोबाइल रिपेयरिंग,ऑटोमोबाइल, रिटेल ट्रेडिंग आदि में से कोई एक विकल्प चुनना होगा. इनका मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा. हालांकि, परीक्षकों को दूसरे स्कूल से बुलाना होगा.

कड़ी निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सख्त निगरानी के बीच होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को लेकर निर्देश दिए हैं. परीक्षा के दौरान हर एक कमरे में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति परीक्षार्थियों के संख्या के आधार पर होगी. 40 छात्र वाली रूम में दो कक्ष निरीक्षक होंगे. वहीं, 41 से 60 बच्चों वाले रूम में तीन निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा, परीक्षा शुरू होने से पहले कक्ष निरीक्षक ही छात्रों की ओएमआर शीट भरवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क