गर्मी की तैयारी शुरू, व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटा वितरण…- भारत संपर्क
गर्मी की तैयारी शुरू, व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटा वितरण विभाग
कोरबा। गर्मी की शुरुवात के साथ ही बिजली की खपत बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र के ट्रांसफार्मर के तार, कंडक्टर सहित कई सामान खराब व जर्जर हो चुके हैं। गर्मी के दिनों में बिजली मांग और बढ़ेगी। दबाव अधिक होने पर विद्युत तार के टूटने व कंडक्टर के ब्रस्ट होने की आशंका रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने गर्मी सीजन से पहले व्यवस्था दुरूस्त करने का काम शुरू किया है।
टीपी नगर के नया बस स्टैंड क्षेत्र की बिजली लगभग आठ घंटे तक बंद रही। सुबह लगभग 10 बजे से बंद हुई लाइट शाम पांच बजे बहाल हुई। दिनभर उपभोक्ता परेशान रहे। इसी के साथ विद्युत वितरण व्यवस्था एक बार फिर चरमराने लगी है।हालांकि बिजली बंद की वजह व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही जा रही है। विद्युत वितरण विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्मी के सीजन से पहले शहरी क्षेत्र के तुलसी नगर, पाड़ीमार और दर्री जोन कार्यालय क्षेत्र के अलग-अलग लगभग 20 से 25 ट्रांसफार्मर के जर्जर विद्युत तार, कंडक्टर के साथ ही अत्यधिक विद्युत आपूर्ति दबाव वाले तार को बदलने का काम शुरू किया गया है।टीपी नगर के एक ट्रांसफार्मर के तार बदलने का काम किया गया। इसके लिए बिजली बंद की गई थी। आने वाले कुछ दिनों तक अलग-अलग क्षेत्र में काम चलेगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बिजली भी बंद की जाएगी ताकि भीषण गर्मी के सीजन में तार टूटने, कंडक्टर के ब्रस्ट होने सहित अन्य खराबी की समस्या में कमी आ सके। लोगाें को बिजली गुल की समस्या का सामना नहीं करना पडे़।
बॉक्स
मौसम में बदलाव में बना है उतार चढ़ाव
इधर मौसम में बदलाव जारी है। वातावरण गर्म होने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अब तेज धूप चूभने लगी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धूप और तेज होगी। इससे तापमान में इजाफा होगा। जिले का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग नेअधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया है। वहीं न्यनूतम तापमान में इजाफा के साथ 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी।