दीपका के 21 वार्डों में प्रत्याशी उतारने की तैयारी, चुनाव को…- भारत संपर्क

0

दीपका के 21 वार्डों में प्रत्याशी उतारने की तैयारी, चुनाव को लेकर दीपका पालिका में आम आदमी पार्टी की हुई बैठक

 

कोरबा। आम आदमी पार्टी दीपका के ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता (गांधी), अनुसूचित जाति सेल के जिला अध्यक्ष ललित महिलांगे, वार्ड क्रमांक सात की महिला प्रत्याशी स्वाति गुप्ता एवं पार्टी के सदस्यगण की उपस्थिति में बैठक की गई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कमेटी लोकसभा प्रभारी और जिला इकाई के चुनावी दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए नगर पालिका दीपका के 21 वार्डों में प्रत्याशी चयन करने की दिशा में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि नगर पालिका दीपका के वार्डों के चुनाव के लिए इच्छुक व्यक्तियों से बायोडाटा आप पार्टी कार्यालय में जमा करवाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए हर एक वार्ड में जनसंपर्क सर्वे किया जाएगा। जमा किए गए फॉर्म को जांच कर प्रत्याशियों की चयन किया जाना है। बैठक में सदस्यगणों ने सर्वसम्मति से दीपका के ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता (गांधी) को दीपका पालिका चुनाव की कमान सौंपी गई। ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता ने प्रदेश कमेटी, लोकसभा प्रभारी और जिला इकाई के द्वारा चुनावी संबंध को लेकर अपने क्षेत्र में बैठक कर चुनावी रणनीति को तैयार करने का निर्देश दिया। इसी आदेश का पालन करते हुए दीपका पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक सात में बैठक हुई और चुनावी संबंध को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि दीपका नगर पालिका 21 वार्ड होते हैं और इन वार्डो में इतने वर्षों तक सत्ता में बैठे लोगों ने आम नागरिकों के विकास के नाम में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी और लोगों की अन्य जरूरत के हिसाब से दिल्ली और पंजाब में काम कर रही है। निश्चित ही नगर पालिका दीपका के आम लोगों में परिवर्तन व बदलाव चाहते हैं। इसके लिए कोई भी चुनाव लडऩे वाले व्यक्तियों से डिटेल कृष्णा नगर कार्यालय स्वयं के निवास स्थान पर जानकारी जमा करवाने को कहा गया है। जांच कर प्रत्याशी चयन किया जाएगा। समय सीमा 15 दिन निर्धारित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बालों और स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी नहीं वरदान से कम, इस तरह करें…| बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क| नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क