बांगो बांध में बढ़ा जलस्तर, गेट खोलने की तैयारी- भारत संपर्क
बांगो बांध में बढ़ा जलस्तर, गेट खोलने की तैयारी
कोरबा। बांगो बांध में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है। कैचमेंट एरिया से बारिश का पानी तेजी से बांध में आ रहा है। इससे बांध में पानी का भराव 88.76 फीसदी यानी 355.82 मीटर तक भर गया है। जैसे ही तीन मीटर पानी और भरेगा। प्रबंधन की ओर से हसदेव नदी में पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। गेट खोलकर पानी छोडऩे ट्रायल भी किया जा रहा है। जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है, लेकिन कोरिया जिले में अच्छी बारिश से मिनीमाता हसदेव बांगो में पानी तेज गति से आ रहा है। बांध भी तेजी से भर रहा है। जल संसाधन विभाग ने बताया कि बांगो बांध का पूर्ण जलभराव क्षमता 359.66 मीटर है। उपरी क्षेत्र से तेजी गति से पानी आने से बांध 355.82 मीटर तक भर गया है, जो पूर्ण भराव का लगभग 88.76 फीसदी है। जैसे ही यह आंकड़ा 358 मीटर से 358.40 मीटर यानी 90 फीसदी तक पहुंचेगी। प्रबंधन की ओर से बांगो बांध का गेट खोला जाएगा और यह पानी हसदेव नदी में प्रवाह किया जाएगा। पिछले साल अब तक बांध भर चुका था और हसदेव नदी में पानी छोडऩे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। लेकिन इस बार बांध में पानी काफी कम था। रबी सीजन में बांध में पानी का भराव लगभग 25 फीसदी तक ही था। इससे कोरिया और कोरबा जिले में अच्छी बारिश से बांध में तेजी से जलभराव हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार अच्छी बारिश से खेतों में सिंचाई के लिए किसान भी पानी की मांग पिछले वर्षों की अपेक्षा कम कर रहे हैं।