तेंदूपत्ता संग्रहण की तैयारी शुरू- भारत संपर्क

0

तेंदूपत्ता संग्रहण की तैयारी शुरू

कोरबा। वनमंडल कोरबा के अंतर्गत आने वाले 6 वन परिक्षेत्र में सरकार की नीति के अंतर्गत वर्ष 2024 में तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य 1 मई से शुरू होना है। वन विभाग ने इसके लिए प्राथमिक तैयारी की है। लघु वनोपज यूनियन के उप प्रबंध संचालक एस.एस.कंवर ने बताया कि 55 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य हमें मिला है। संग्रहित रेंज के अंतर्गत फड़ में इस काम को कराया जाएगा। 257 फड़ों के मैदानी अमले को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही नोडल के अलावा अन्य स्तर पर नियुक्तियां की जा रही है। क्षेत्रों की गुणवत्ता के आधार पर तेंदूपत्ता की मांग कायम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क