भटगांव के गौठान से गायों को बूचड़खाने भेजने की थी तैयारी, गौ…- भारत संपर्क

0
भटगांव के गौठान से गायों को बूचड़खाने भेजने की थी तैयारी, गौ…- भारत संपर्क




भटगांव के गौठान से गायों को बूचड़खाने भेजने की थी तैयारी, गौ रक्षकों की सक्रियता से 13 गौवंश कराए गए मुक्त, चार गौ तस्कर लगे हाथ – S Bharat News























बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कडार भटगांव में गौ तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है । हैरानी की बात है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद भी गौ तस्करी बदस्तूर जारी है जबकि इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री बेहद सख्त है। बताया जा रहा है कि बाहर के गौ तस्करों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण और कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल है। गुरुवार रात को बिलासपुर के बजरंग दल और गौ रक्षक टीम को सूचना मिली कि ग्राम भटगांव के गौठान से ट्रकों में भरकर गायों की तस्करी की जा रही है। रात को बड़ी संख्या में गौ रक्षक मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक ट्रक में गवंश को भरकर ट्रक नागालैंड के लिए रवाना हो चुका है, तो वहीं तेलंगाना पासिंग की एक ट्रक में करीब 13 गोवंश को भरकर बूचड़खाने ले जाने की तैयारी थी। गौ रक्षको ने तेलंगाना में रहने वाले एस डी अज्जू , चिंता निलेश, सी एस वेंकटेश और सुरा रमेश को पड़कर पुलिस के हवाले किया तो वहीं 13 गौवंश को गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है ।

बताया गया कि गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर हमला भी बोल दिया था। अगर गौ रक्षको की संख्या अधिक नहीं होती तो फिर उनके प्राण लेने की भी कोशिश होती। इस दौरान गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह ने बताया कि जिन गौठानो का निर्माण गायों को संरक्षण देने के लिए किया गया था, वहीं से पंच – सरपंचों की सरपरस्ती में भारी संख्या में गायों को बूचड़खाने भेजा जा रहा है । हैरानी इस बात की है कि इसे लेकर अब भी पहले जैसे ही उदासीनता है। इस बार तो गौ रक्षकों की सक्रियता से 13 गौवंश के प्राण बचा लिए गए, लेकिन हर गौवंश इतना सौभाग्यशाली नहीं है। इसके लिए पुलिस को उन लोगों पर भी कार्रवाई करनी होगी जो इस खेल के असली खिलाड़ी है , तभी इस गौ तस्करी पर लगाम लगाया जा सकेगा।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…| प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बीच आ गया मां का फोन, फिर LSG के कोच ने कही ऐसी बात, … – भारत संपर्क| एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त