मौसम के चलते क्रैश नहीं हुआ था राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर, ईरान ने खुद किया… – भारत संपर्क


राष्ट्रपति रईसी हेलीकॉप्टर क्रैश केस में बड़ा खुलासा.
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. रईसी अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही ईरान ही नहीं दुनिया स्तब्ध रह गई. जिस हेलीकॉप्टर में रईसी सवार थे, उसके साथ कब, कैसे और क्या हुआ… राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने आंखों देखी बताई है.
हेलीकॉप्टर क्रैश पर ईरानी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि अजरबैजान से वापस उड़ान भरते वक्त मौसम साफ था. दो हेलीकॉप्टर के बीच रईसी का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था. 45 मिनट की उड़ान के बाद अचानक बादल आने का रईसी के हेलीकॉप्टर पायलट ने अलर्ट दिया था.
30 सेकंड बाद अचानक हेलीकॉप्टर गायब हो गया
बादलों से बचने के लिए रईसी के पायलट ने साथ वाले हेलीकॉप्टर्स को ऊपर उड़ने के लिए कहा था. बादलों के ऊपर 30 सेकंड की उड़ान के बाद अचानक रईसी का हेलीकॉप्टर गायब हो गया. बाकी के दोनों हेलीकॉप्टर पायलटों ने रईसी के हेलीकॉप्टर पायलट से रेडियो संपर्क करने की कोशिश की. बादलों की वजह से दोनों हेलीकॉप्टर उड़ान नीचे करने में असमर्थ थे.
रईसी के काफिले में शामिल दो अन्य हेलीकॉप्टर में से एक में सवार गुलाम हुसैन इस्माइली ने सरकारी टीवी चैनल को बताया, जब विमान ने उड़ान भरी थी तो मौसम ठीक था लेकिन रईसी का हेलीकॉप्टर घने बादलों में खो गया. अन्य हेलीकॉप्टर रेडियो के जरिये उन तक नहीं पहुंच पाए. इस्माइली ने बताया कि अमीराब्दुल्लाहियन या विमान में सवार लोगों में से किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया.
रईसी की मौत दुनिया के लिए बेहतर: एंटनी ब्लिंकन
ईरानी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर अमेरिका ने बेतुकी और हैरान करने देने वाली प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि रईसी की मौत दुनिया के लिए बेहतर है. ईरान के लोगों के लिए अच्छा है. रईसी ने अपने ही लोगों का दमन किया.