पाकिस्तान: आत्मघाती हमले के एक दिन बाद चीनी दूतावास पहुंचे राष्ट्रपति जरदारी, बोले… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान: आत्मघाती हमले के एक दिन बाद चीनी दूतावास पहुंचे राष्ट्रपति जरदारी, बोले… – भारत संपर्क
पाकिस्तान: आत्मघाती हमले के एक दिन बाद चीनी दूतावास पहुंचे राष्ट्रपति जरदारी, बोले- दुश्मनों ने रची साजिश

आत्मघाती हमले के एक दिन बाद चीनी दूतावास पहुंचे राष्ट्रपति जरदारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला में मंगलवार को एक आत्मघाती हो गया था. इस हमले में 5 चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के एक दिन बाद यानी बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के दूतावास का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शांगला हमले की कड़ी निंदा की. इसके अलावा उन्होंने चीनी नागरिकों की हत्या पर पाकिस्तान सरकार और लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त की.

राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि चीनी नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी कृत्य के पीछे के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. चीनी राजदूत को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि इस कृत्य में शामिल अपराधियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. जरदारी ने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में पाकिस्तान के लोग चीनी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पाकिस्तान और चीन अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं, हमारे दुश्मन इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे.

Pak China

ये भी पढ़ें

चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम सभी उपाय करेंगे- जरदारी

जरदारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे. चीनी राजनयिक ने संवेदना व्यक्त करने और दूतावास आने के लिए राष्ट्रपति जरदारी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस बात की सराहना की कि पाकिस्तानियों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. बता दें कि चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विदेश मंत्रालय के सचिव भी मौजूद रहे.

चीनी राजदूत ने क्या कहा?

वहीं, जैदोंग ने कहा कि चीनी श्रमिकों ने पाकिस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं और निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. उनकी तलाश की जानी चाहिए. उन्होंने आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाने और पाकिस्तान में चीनी श्रमिकों को बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. चीनी राजदूत ने पाकिस्तान के साथ सहयोग को और मजबूत करने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) और अन्य परियोजनाओं के लिए अपना समर्थन जारी रखने के अपने देश के संकल्प को दोहराया.

यह हमला दोनों देशों के साझा मूल्यों पर प्रहार- जरदारी

चीनी दूतावास में विजिटर बुक पर अपनी टिप्पणी दर्ज करते हुए राष्ट्रपति जरदारी ने इस हमले को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि यह हमला दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और स्थायी दोस्ती पर प्रहार है. उन्होंने कहा कि यह घटना पाकिस्तान-चीन दोस्ती के दुश्मनों द्वारा रची गई थी. उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान कभी भी आतंकवादियों को क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के हमारे साझा लक्ष्यों को कमजोर करने की अनुमति नहीं देगा.

हमले में 5 चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

बता दें कि हमलावारों ने चीनी नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाकर ये अटैक किया. बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा के शांगला के बेशम शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन को चीनी काफिले में घुसा दिया. इसके बाद बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में 5 चीनी नागरिक और 1 पाकिस्तानी की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ