प्रेशर हॉर्न,तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस…- भारत संपर्क

0
प्रेशर हॉर्न,तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एवं सी0एस0पी0 चकरभाटा कृष्ण कुमार पटेल व डी0एस0पी0 संजय साहू के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम एवं चकरभाठा थाने की टीम द्वारा विगत तीन दिवस से निरंतर ध्वनि प्रदूषण एवं तीव्र गति वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर गाइडलाइंस के अनुसार सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा हैं।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्रेशर हॉर्न लगे हुए भारी वाहन, बस अन्य वाहनो को चेक किया एवं स्पीड रडार मशीन से वाहन की स्पीड ज्ञात कर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड के वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, चकरभाठा, यातायात पुलिस द्वारा 76 वाहनों पर कार्यवाही की गई, जिसमें से 21 वाहन चालकों पर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड से वाहन चलाने पर कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस बिलासपुर एवं चकरभाठा थाना द्वारा संयुक्त रूप से यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगी, अतः वाहन चालक प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें एवं निर्धारित गति सीमा में अपने वाहन चलावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!