माह ए रमजान में फलों के दाम में हुआ इजाफा – भारत संपर्क
माह ए रमजान में फलों के दाम में हुआ इजाफा
कोरबा। इन दिनों फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। रमजान के दिनों में बहुतायत इस्तेमाल होने वाले फल सामान्य से दोगुने दाम में मिल रहे हैं। व्यापारी कहते हैं कि फलों के थोक दाम ही ऊंचे, फिर कैसे सस्ता बेचें। फल व्यवसायी ने बताया कि महंगाई से उनकी बिक्री काफी है। थोक भाव में ही फल काफी महंगे भाव में मिल रहे हैं इसलिए इन्हें सस्ता बेच पाना संभव नहीं है। बता दें कि इन दिनों अच्छे सेबों के भाव पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना लगभग 230 रुपए किलो है। केला भी 70 रुपए दर्जन के भाव से बिक रहा हैं। इसके अलावा पपीता 50 रुपए किलो और अनानास 120 रुपए नग के भाव से बिक रहा है। अंगूर 100 से 120 रूपए किलो में बिक रहा है।