प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी की 800 मेगावाट क्षमता…- भारत संपर्क

0
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी की 800 मेगावाट क्षमता…- भारत संपर्क

आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पॉवर परियोजना चरण-III (1×800 मेगावाट) की आधारशिला रखी। यह परियोजना 9791 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जा रही है, जो गृह राज्य, छत्तीसगढ़ एवं गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों को सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली ऊर्जा, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और ग्रामीण आवास से संबंधित अनेक विकासात्मक एवं परिवर्तनकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई एंव उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल, श्री रमेन डेका, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, माननीय केंद्रीय विद्युत एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री, श्री मनोहर लाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, माननीय केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री, श्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ सरकार के माननीय मंत्री, माननीय सांसद एवं विधायक भी मौजूद थे। एनटीपीसी सीपत की पिट-हेड ऊर्जा परियोजना सर्वाधिक ऊर्जा निर्माण क्षमता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा- सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। सीपत III – (1×800 मेगावाट) बिजली संयंत्र शुरू हो जाने के बाद सीपत एसटीपीएस की कुल स्थापित क्षमता 3,780 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। यह परियोजना सतत विकास, ऊर्जा सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाते हुए यह परियोजना भारत की विकास यात्रा में राज्य की भूमिका को मजबूत करेगी तथा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति लाकर लोगों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगी।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क