इस माह के अंत में बिलासपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र…- भारत संपर्क

0
इस माह के अंत में बिलासपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र…- भारत संपर्क

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आने वाले हैं। उनके दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वे एनटीपीसी की नई यूनिट, रेलवे तथा एनएचएआई के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। साथ ही, आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए शहर और आसपास के इलाकों में ऐसी जगह तलाशी जा रही है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर अव्यवस्था न हो। कलेक्टर अवनीश शरण, निगम आयुक्त अमित कुमार और अन्य अफसरों ने बिल्हा के मोहभट्ठा, परसदा और साइंस कॉलेज का प्रस्ताव भेजा है। माना जा रहा है कि भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आग्रह पर पीएम पहले रायपुर और फिर बिलासपुर आ सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी यूनिट एक्सपांशन के तहत 808 यूनिट का काम शुरू होना है। फिलहाल, एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता 2980 मेगावाट है। 808 यूनिट के विस्तार को मंजूरी मिल चुकी है। इसे पूरा होने में दो से तीन साल लगेंगे। पीएम के संभावित दौरे को लेकर जल्द ही आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो सकता है। उनके दौरे को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। राजधानी रायपुर में सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व विधायकों की मौजूदगी में बैठक हुई है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां,7 मार्च को कलेक्टर ने बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री  के इस माह के अंत में संभावित बिलासपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयरियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में कल 7 मार्च को सवेरे 11 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में बैठक आहूत किए हैं। सभी विभागीय प्रमुख बैठक में शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें विभागवार जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CA Inter Topper Deepanshi Interview: सीए करना है तो किस क्लास से शुरू कर दें…| ‘पानी के राजा’ को शिकार बनाना चाहता था जंगल का किंग, जैसे ही बढ़ाए कदम हो गया खेल| UP: 30 करोड़ी पिंटू महरा… महाकुंभ में नाविकों का नायक या खलनायक? – भारत संपर्क| तेजस्वी के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल दल की बैठक में बनी रणनीति| न्यूजीलैंड का इतिहास नहीं वर्तमान कर रहा परेशान, टीम इंडिया के लिए फाइनल जी… – भारत संपर्क