प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किया कन्या आश्रमों का निरीक्षण- भारत संपर्क

0
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किया कन्या आश्रमों का निरीक्षण- भारत संपर्क

बिलासपुर, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने कोटा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम कोटा (50 सीटर) एवं प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, कोटा (50 सीटर) का दौरा कर व्यवस्था का जायज़ा लिया।

प्रमुख सचिव श्री बोरा ने दोपहर भोजन कर रहे बच्चों के भोजन के गुणवत्ता की जांच की। भोजन में दाल नही पाये जाने पर अधीक्षिका से पूछताछ की गई। शनिवार के मेनू दाल का प्रावधान नहीं होना बताया गया। इस सबंध में अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि बच्चों को भोजन में पर्याप्त मात्रा में सब्जी परोसा जाए। शनिवार को भी दोपहर में दाल खिलाने निर्देशित किया गया। आश्रम में निरीक्षण के दौरान बच्चों का सामान, जूता चप्पल आदि व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखे जाने हेतु अधीक्षिका को निर्देशित किया गया। आश्रम के सूचना पटल पर जिले के अधिकारी का नाम अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जाहिर किया गया। शीतकालीन की छुट्टी होने के कारण पालक बच्चों को लेने आये हुए थे। उन्होंने पालकों से भी चर्चा की। इस सबंध में अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि जो अधिकृत व्यक्ति हो उन्हीं के हाथों में बच्चों को घर जाने का अनुमति दिया करें । बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया करें। प्रीमै.आदिवासी कन्या छात्रावास, कोटा का निरीक्षण किया गया। छात्रावास व्यस्थित व साफ सुथरा पाये जाने पर अधीक्षिका कु कौशिक की प्रशंसा की गई।


Post Views: 9


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क| MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क| 2025 में करिए फ्रेश स्टार्ट, नेगेटिव थिंकिंग से दूर रहने के लिए करें ये काम| पंडित नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ किया था प्रचार…CM यादव ने कांग्रेस पर ब… – भारत संपर्क| वनडे मैच में बन गए 601 रन, भारतीय टीम ने दर्ज की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को फि… – भारत संपर्क