जेल के दरवाजे से पुलिस को धक्का देकर भागा कैदी- भारत संपर्क

कैदी को जेल दाखिल करने के लिए बिलासपुर सेंट्रल जेल लाया गया था, लेकिन ठीक गेट के सामने वह पुलिस को धक्का मार कर अपने उन साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ जो उसे कार लेकर भगाने आए थे। किसी फिल्म की कहानी की तरह यह घटना बिलासपुर सेंट्रल जेल की है। इमली पारा निवासी गणेश रामेश्वर चौबे मेसर्स सनी सिक्योरिटी नाम से एजेंसी चलाता है । गणेश रामेश्वर चौबे ने अपने कर्मचारियों की भविष्य निधि का बकाया 34 लाख 56 हजार 763 रुपए भविष्य निधि जिला कार्यालय में जमा नहीं किया था। इसके बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। 1 मार्च को अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजा गया था।
जैसे ही रामेश्वर को लेकर गाड़ी जेल के दरवाजे पर पहुंची और उसे उतारा गया तो वह साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों को धक्का देकर मयंक मिश्रा और प्रवीण चौबे के साथ भाग खड़ा हुआ। पुलिस इससे पहले की कुछ समझ पाती ये सभी कार में बैठकर आंखों से ओझल हो गए । पूरी रात पुलिस ने जेल के दरवाजे से भागे कैदी को तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो शनिवार को इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। पुलिस के लिए भी यह नाक का सवाल है, इसलिए पुलिस सर गर्मी से फरार कैदी की तलाश कर रही है।