70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बंदियों ,पुराने एवं असाध्य रोग…- भारत संपर्क

0

70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बंदियों ,पुराने एवं असाध्य रोग से पीड़ित बंदियों के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान गठित जेल यूनिट के द्वारा किया गया कोरबा जिले के जिलों का निरीक्षण

कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के द्वारा 10 दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरुद्ध बंदियों,पुराने एवं असाध्य रोग से पीड़ित बंदियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।नालसा से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत सत्येंद्र कुमार साहू अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के निर्देशन में उक्त विशेष अभियान के लिए गठित जिला यूनिट के अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं अन्य सदस्यों द्वारा जिला जेल कोरबा एवं उप जेल कटघोरा का निरीक्षण कर प्रत्येक निरुद्ध बंदी से उनके उम्र एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। वही निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध सभी बंदियों से मिलकर 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र,असाध्य बीमारी से ग्रस्त बंदियों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बंदियों तथा असाध्य रोगों से ग्रसित बंदियों के संबंध में डाटा तैयार करने और स्वास्थ्य की जांच के लिए विजयानंद सिंह, सहायक जेल अधीक्षक, जिला जेल कोरबा,श्रीमती सीमा कंवर,सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल कटघोरा, हारून सईद, डिप्टी चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कोरबा, रोमेश सिंह ठाकुर, कु निशा पासवान जेल विजिटिंग अधिवक्ता कोरबा, संतोषी वैष्णव, जेल विजिटिंग अधिवक्ता कटघोरा, फार्मासिस्ट जिला जेल कोरबा और उप जेल कटघोरा और जेल में नियुक्त पैरा लीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 380…- भारत संपर्क| दर्शन के नाम पर महाकाल के भक्तों से ठगी… कर्मचारी निकले करोड़पति, बैंक खा… – भारत संपर्क| लोक गीतों, लोक नृत्यों एवं लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया – भारत संपर्क न्यूज़ …| फिर हार गए विराट कोहली और रोहित शर्मा, 25 हजार रुपये भी गए हाथ से – भारत संपर्क| Sunny Leone की तरह आपके नाम से तो नहीं ले रहा कोई सरकारी स्कीम का फायदा? ऐसे… – भारत संपर्क