पृथ्वी शॉ को नहीं मिला दोस्तों का साथ, फिर मैदान पर कर दिया ऐसा काम, सब रह … – भारत संपर्क

0
पृथ्वी शॉ को नहीं मिला दोस्तों का साथ, फिर मैदान पर कर दिया ऐसा काम, सब रह … – भारत संपर्क

वनडे कप में चमके शॉ (फोटो-इंस्टाग्राम)
पृथ्वी शॉ भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों लेकिन वापसी के लिए वो लगातार रन पर रन बना रहे हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस वक्त इंग्लैंड में है जहां वो वनडे कप खेल रहे हैं. नॉर्थम्प्टनशर के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने सोमवार को अपनी तूफानी बैटिंग से दिल जीत लिया. शॉ ने मिडिलसेक्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. शॉ के बल्ले से 58 गेंदों में 76 रन निकले. हालांकि शॉ को उनके दोस्तों का साथ नहीं मिला और यही वजह है कि उनकी बेहतरीन पारी के बावजूद नॉर्थम्प्टनशर मुश्किल में फंस गई.
शॉ की धमाकेदार पारी
मिडिलसेक्स के खिलाफ नॉर्थम्प्टनशर का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. मुश्किल पिच पर सिर्फ पृथ्वी शॉ ने ताबड़ोतोड़ बैटिंग की. उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला. लेकिन उनके साथी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. इमिलियो गे 1, रिकार्डो वैस्कोनसिलोस 6, कप्तान लुईस मैकमैनस 2 रन पर आउट हो गए. शॉ ने हालांकि विकेटों के पतन के बीच ताबड़तोड़ बैटिंग की. शॉ की बैटिंग का आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि 18.3 ओवर तक नॉर्थम्प्टनशर के 117 रन थे, जिसमें से 76 रनों का योगदान पृथ्वी शॉ ने दिया था.

16 | Good work from Prithvi Shaw and George Bartlett as they push the Steelbacks beyond the 100 mark 🙌
Steelbacks 101/2.
Watch live 👉 pic.twitter.com/KTifDkDSG9
— Northamptonshire Steelbacks (@NorthantsCCC) July 29, 2024

वनडे कप में चल रहा है शॉ का बल्ला
पृथ्वी शॉ ने अबतक वनडे कप में कमाल प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में 41 से ज्यादा की औसत से 125 रन बना दिए हैं. बड़ी बात ये है कि शॉ का स्ट्राइक रेट 123 से ज्यादा का है. शॉ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इंग्लैंड के क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी दिल जीता हुआ है. उम्मीद है कि शॉ का बल्ला ऐसे ही चलते रहे और वो जल्द टीम इंडिया में वापसी करें. हालांकि उनकी वापसी का असली मसला इस खिलाड़ी की फिटनेस है. अब देखना ये है कि शॉ अपनी फिटनेस सुधारने के लिए क्या करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL को मिला 14 साल का शतकवीर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही स… – भारत संपर्क| उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क| WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो क्या करें? कैसे खुलेगा वापिस – भारत संपर्क| पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क| राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…