Priyansh Arya: गंभीर के गुरु से ली ट्रेनिंग, 43 छक्कों के दम पर ठोके 608 रन… – भारत संपर्क

प्रियांश आर्य का डेब्यू (फोटो-इंस्टाग्राम)
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में एक ऐसे तूफानी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जिसने दिल्ली प्रीमियर लीग में सनसनी मचा दी थी. ये खिलाड़ी हैं प्रियांश आर्य जिन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. प्रियांश आर्य दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और पिछले साल उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 608 रन बनाकर सनसनी मचा दी थी. इस खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में 43 छक्के लगाए थे और एक मुकाबले में उनके बल्ले से लगातार 6 छक्के भी निकले.
प्रियांश आर्य हैं तबाही का दूसरा नाम
प्रियांश आर्य को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगड़ जाती है. ये खिलाड़ी पावरप्ले में ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे अभिषेक शर्मा आते ही तूफानी पारी खेलते हैं, वही अंदाज प्रियांश का भी है.
गौतम गंभीर से है ये रिश्ता
प्रियांश आर्य का गौतम गंभीर से भी एक खास रिश्ता है. दरअसल प्रियांश उसी शख्स से क्रिकेट सीखते हैं जिन्होंने गौतम गंभीर को आज इस मुकाम पर पहुंचाया. प्रियांश के गुरु भी संजय भारद्वाज हैं. प्रियांश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बल्लेबाजी और शॉट खेलने की तकनीक सबकुछ संजय भारद्वाज की वजह से है. प्रियांश आर्य के आइडल युवराज सिंह हैं और बचपन से ही वो उनकी बैटिंग देखकर सीख रहे हैं.
सूर्यांश शेड्गे को भी डेब्यू का मौका
सूर्यांश शेड्गे को भी पंजाब किंग्स ने डेब्यू का मौका दिया. ये खिलाड़ी भी गजब का ऑलराउंडर है. मुंबई के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले सूर्यांश को भी लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेड्गे, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जॉस बटलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा