छुरी के समीप गांवों में गहराई राखड़ की समस्या, ग्रामीण…- भारत संपर्क

0

छुरी के समीप गांवों में गहराई राखड़ की समस्या, ग्रामीण परेशान

कोरबा। छुरी के समीप ग्राम झाबू नवागांव कला, लोतलोता, मड़वामौहा के ग्रामीण राख की समस्या से परेशान हैं। हवा चलने पर राख उडक़र लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। राख उडऩे की समस्या को दूर करने सीएसईबी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। उनकी नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आये बदलाव से तेज हवा चल रही है। सीएसईबी द्वारा बनाए गये राखड बांध से भारी मात्रा में राखड़ उडक़र आसपास स्थित ग्राम झाबू नवागांव कला, मड़वामौहा, लोतलोता के घरों तक पहुंचने से भोजन में राख पडऩे से भोजन दूषित हो रहा है। क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उड़ रहे राख को रोकने के लिए कई बार सीएसईबी प्रबंधन को लिखित व मौखिक शिकायत की गई है, परंतु प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। वहीं क्षेत्र में फैल रहे राख्र प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पर्यावरण संरक्षण मंडल को पत्र सौंपा गया, परंतु विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पर्यावरण सरंक्षण मंडल द्वारा प्रबंधन को राखड़ बांध में पानी छिडक़ाव का आदेश किया गया है। इसके बाद भी प्रबंधन द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा राखड़ बांध झाबू में प्रदर्शन किया गया था प्रभावित ग्रामीणों ने कहा है कि बांध में नियमित पानी छिडक़ाव नहीं किया जाता है तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क