काशी में पॉलिटिकल टूरिज्म से परेशानी! वाराणसी में होटल फुल, लोगों को नहीं म… – भारत संपर्क

0
काशी में पॉलिटिकल टूरिज्म से परेशानी! वाराणसी में होटल फुल, लोगों को नहीं म… – भारत संपर्क

सातवें चरण की वोटिंग के लिए वाराणसी में नेताओं की उमड़ रही भीड़
लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण 1 जून को है. इस बीच 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं की भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि 25 से 30 मई तक यहां 500 से ज्यादा लॉज, गेस्ट हाउस और होटल फुल हैं. फिलहाल यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को 1 जून के बाद आने की हिदायत दी जा रही है.
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में अलग-अलग राज्यों की टोटल 57 सीटों वर वोटिंग होगी. इनमें से 13 सीटें उत्तर प्रदेश की होंगी. लेकिन इस बीच सातवें चरण के चुनाव के लिए बनारस बैटल ग्राउंड बना हुआ है. यह सीट जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री और नेताओं की भीड़ उमड़ रही है.
सभी होटल, लॉज फुल
इस वजह से शहर के पांच सितारा से लेकर साधारण होटल तक सभी फुल चल रहे हैं.होम स्टे, लॉज और धर्मशाला तक में भी कमरे खाली नही हैं.इतना ही नहीं लग्जरी होटल और गाड़ियों की मांग इतनी ज्यादा है कि गाड़ियां प्रयागराज और लखनऊ से मंगाई जा रही हैं.कैंटोंमेंट, सिगरा, लक्सा और लंका इलाके के सभी होटल और लॉज फुल हैं.
ये भी पढ़ें

गाड़ियों की बढ़ी डिमांड
दूसरे दिनों के मुकाबले फॉर्चूनर, इनोवा और क्रिएस्टा जैसी गाड़ियों की मांग दस गुना ज्यादा है. वहीं, यहां आने वाले पॉलिटिकल टूरिस्ट सबसे ज्यादा गंगा किनारे वाले होटलों में ठहरने की दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस वजह से अस्सी पर गंगा किनारे के गेस्ट हाउस तक की डिमांड बढ़ गई है.
कब शुरू होगा पर्यटन?
बीते एक महीने से काशी में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्टर बूम पर है. पिछले एक हफ्ते से यह हाई पर चल रहा है. इस दौरान टूर एन्ड ट्रेवल सेक्टर से जुड़े शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि काशी आने वाले पर्यटकों को एक जून के बाद की तारिख दी जा रही है.एक जून के बाद यह भीड़ सामान्य होनी शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट-अमित सिंह (वाराणसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…