बारिश में बढ़ेगी मरीजों की मुश्किलें, पचरा उप स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

0

बारिश में बढ़ेगी मरीजों की मुश्किलें, पचरा उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर, पानी का जमाव से दवाईयों के खराब होने की आशंका

कोरबा। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पचरा में उप स्वास्थ्य केंद्र है। इस केंद्र के भवन की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो पखवाड़े भर के भीतर मानसून दस्तक देने वाली है। इसी के साथ बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा और बारिश में जर्जर हो चुकी भवन में इलाज कराना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा। छत और दीवार जगह-जगह से दरार आ चुकी है।
हल्की बारिश से छत और दीवार पर सीपेज आएगी और छत से प्लास्टर व दीवार के गिरने की आशंका बढ़ जाएगी। इसके अलावा बारिश की वजह से उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पानी का जमाव से दवाईयों के खराब होने की आशंका बनी रहेगी। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास में एक ही उप स्वास्थ्य केंद्र है। जर्जर भवन को देखकर लोग अस्पताल आने से बच रहे हैं और मजबूरी में उन्हें इलाज के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है। कई वर्षों से भवन का मरम्मत नहीं कराया गया। अब स्थिति यह है कि भवन के दीवारों पर दरार पड़ गई है। आए दिन छत से प्लास्टर गिर रहे हैं। कई हिस्से प्लास्टर गिर चुके हैं और छत पर सरिया नजर आने लगा है। सरिया भी जंग लगकर जर्जर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस केंद्र में लगभग 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपचार कराने के लिए इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं। इस कारण भवन के जर्जर हालत को देखकर स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही मरीजों में भी भय बना रहता है। इस कारण मरीज इलाज कराने से केंद्र में आने से बच रहे हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस भवन में प्रसव कक्ष, कर्मचारियों के विश्राम कक्ष, शौचालय से लेकर प्रत्येक दीवारों पर दरारें आ चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। इस दौरान विभाग ने समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन भवन की ना तो मरम्मत की गई और ना ही नए किसी दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…