बारिश में रेत परिवहन से बढ़ेगी समस्या- भारत संपर्क
बारिश में रेत परिवहन से बढ़ेगी समस्या
कोरबा। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र बांगो बांध से पोंड़ी-उपरोड़ा मार्ग पर बरसात के दिनों में रेत भरी वाहन से रेत परिवहन किया जाता है। जिससे सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं साथ ही दुर्घटना का भय बना रहता है। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत लालपुर एवं पाथा के जन प्रतिनिधियों द्वारा आवेदन दिया गया है। कुछ माह पहले भी प्रशासन को इससे अवगत कराया जा चुका है। दोनों पंचायत के प्रतिनिधियों का कहना है कि समस्या का निराकरण तत्काल कराया जावे जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी ना उठाना पड़े।