कोलाहल अधिनियम के तहत थाना सिटी कोतवाली की कार्यवाही, 02…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 24 जनवरी 2025: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को बिलासा चौक शनिचरी रोड पर रैली के दौरान अत्यधिक तेज आवाज में बजाए जा रहे साउंड सिस्टम को जप्त किया। इस कार्रवाई में 02 साउंड बाक्स और 01 एम्पलीफायर को जप्त किया गया।
इस कार्यवाही के तहत आरोपी प्रशांत केंवट उर्फ सोनू (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जो पचरीघाट जूना बिलासपुर का निवासी है। उसे धारा 15, कोलाहल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई, और इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा का मार्गदर्शन प्राप्त था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में भी कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि बसंत साहू, आर. नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, संजय श्याम और रत्नाकर सिंह का विशेष योगदान रहा है।
Post Views: 5