हनुमान जयंती पर धार्मिक दंगा फैलाने के इरादे से जुलूस…- भारत संपर्क

0
हनुमान जयंती पर धार्मिक दंगा फैलाने के इरादे से जुलूस…- भारत संपर्क




हनुमान जयंती पर धार्मिक दंगा फैलाने के इरादे से जुलूस निकालने वाले मास्टरमाइंड शाहरुख ईरानी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार – S Bharat News























आकाश दत्त मिश्रा

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बदमाशों द्वारा हनुमान जयंती जुलुस के नाम पर प्रतिबंधित डीजे बजाकर हुड़दंग करने और हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है। 22 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व था । इसी दिन सरकंडा ईरानी मोहल्ला क्षेत्र में कुछ बदमाश हिंदू धर्म और परंपराओं को बदनाम करने के इरादे से हनुमान जयंती जुलूस के नाम पर डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। सभी के हाथों में खतरनाक हथियार भी थे। इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ईशान अली, जांबाज अली, सुधीर बेलदार को गिरफ्तार किया था लेकिन पूरे घटना का मास्टरमाइंड शाहरुख ईरानी घटना के बाद से फरार था।

पुलिस उसे ढूंढने के लगातार प्रयास कर रही थी। उसकी कोशिश कामयाब हुई और पुलिस ने आखिरकार शाहरुख ईरानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह पुख्ता हो गया कि इस पूरे षडयंत्र में वही मास्टरमाइंड था। उसने ही योजना बनाई थी कि हनुमान जयंती पर अपने साथियों के साथ डीजे की धुन पर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणियां करते हुए फरसा तलवार आदि लहराकर शहर में दंगा भड़काने का प्रयास किया जाए। पुलिस ने बताया कि शाहरुख ईरानी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क