हनुमान जयंती पर धार्मिक दंगा फैलाने के इरादे से जुलूस…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बदमाशों द्वारा हनुमान जयंती जुलुस के नाम पर प्रतिबंधित डीजे बजाकर हुड़दंग करने और हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है। 22 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व था । इसी दिन सरकंडा ईरानी मोहल्ला क्षेत्र में कुछ बदमाश हिंदू धर्म और परंपराओं को बदनाम करने के इरादे से हनुमान जयंती जुलूस के नाम पर डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। सभी के हाथों में खतरनाक हथियार भी थे। इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ईशान अली, जांबाज अली, सुधीर बेलदार को गिरफ्तार किया था लेकिन पूरे घटना का मास्टरमाइंड शाहरुख ईरानी घटना के बाद से फरार था।

पुलिस उसे ढूंढने के लगातार प्रयास कर रही थी। उसकी कोशिश कामयाब हुई और पुलिस ने आखिरकार शाहरुख ईरानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह पुख्ता हो गया कि इस पूरे षडयंत्र में वही मास्टरमाइंड था। उसने ही योजना बनाई थी कि हनुमान जयंती पर अपने साथियों के साथ डीजे की धुन पर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणियां करते हुए फरसा तलवार आदि लहराकर शहर में दंगा भड़काने का प्रयास किया जाए। पुलिस ने बताया कि शाहरुख ईरानी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज है।

error: Content is protected !!