जिस NSE पर ट्रेड कर निवेशक हो जाते हैं मालामाल, उसका प्रॉफिट…- भारत संपर्क

शेयर बाजार में जब निवेश करने के लिए निवेशक स्टॉक सेलेक्ट करता है तो उसके सामने दो विकल्प आते हैं. पहला कि वह NSE पर ट्रेडिंग करना चाहता है या फिर वह बीएसई के विकल्प को सेलेक्ट कर रहा है. जो निवेशक NSE पर ट्रेड करते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि उसे संचालित करने के लिए सरकार के नेतृत्व में एक ईकाई काम करती है. आसान भाषा में कहें तो दूसरी कंपनी की तरह NSE भी एक कंपनी की तरह कार्य करता है. हर तिमाही में वह भी अपना प्रॉफिट-लॉस बताता है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट कंपनी ने जारी कर दिया है, जिसमें उसे प्रॉफिट हुआ है.
कंपनी का बढ़ा है प्रॉफिट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट आठ प्रतिशत बढ़कर 1,975 करोड़ रुपए हो गया. एनएसई ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3,517 करोड़ रुपए रही, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक है. बयान के मुताबिक कुल आय को ट्रेडिंग के अलावा सूचीबद्धता, सूचकांक सेवाओं और आंकड़ा सेवाओं से समर्थन मिला. एनएसई ने बताया कि समीक्षाधीन तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,377 करोड़ रुपए रहा. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,568 करोड़ रुपए था.
पिछले हफ्ते ऐसा था बाजार का हाल
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी होने से स्थानीय बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 167 अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 167.06 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 71,595.49 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 71,676.49 के ऊपरी और 71,200.31 के निचले स्तर तक भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
इन कंपनियों में आई गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए. दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.