लड़की को सरेआम किया प्रपोज, फिर ऐसा क्या हुआ जो लड़के ने कह दिया तुमसे तो नहीं करूंगा…

0
लड़की को सरेआम किया प्रपोज, फिर ऐसा क्या हुआ जो लड़के ने कह दिया तुमसे तो नहीं करूंगा…
लड़की को सरेआम किया प्रपोज, फिर ऐसा क्या हुआ जो लड़के ने कह दिया- तुमसे तो नहीं करूंगा शादी

लड़की को प्रपोज करता हुआ लड़का (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

पूर्वी चीन में एक मैचमेकिंग इवेंट में जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इसमें एक लड़के को पहली ही नजर में लड़की पसंद आ गई. भरे मंच से उसने शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि लड़का अड़ गया कि वह यह शादी नहीं कर सकता. हालांकि, इसके बाद का मामला और भी चौंकाने वाला है.

यह विचित्र घटना अनहुई प्रांत के बोझोउ में ‘आंटी वांग’ के मैचमेकिंग इवेंट में हुई. इसमें युवक-युवती एक मंच पर खड़े होकर सार्वजनिक रूप से अपने बारे में बताते हैं. फिर नए जोड़े की शादी की तारीख तय की जाती है. लेकिन 2 मई के इवेंट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब होस्ट एक तीन महीने की अविवाहित युवती के साथ युवक को शादी के लिए ‘हां’ कहने की जिद करने लगा. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, लड़की ने खुद अपनी गर्भावस्था का खुलासा करने का निर्णय लिया था. उसने भरे मंच से स्वीकारा कि हाल ही में उससे बड़ी गलती हो गई, जो अब उसके अतीत का हिस्सा है. लड़की ने कहा, ‘मैं तीन महीने की गर्भवती हूं.’ यह सुनते ही युवक हिल गया और शादी से इनकार कर दिया.

लेकिन होस्ट ने युवक पर जिस तरह से दबाव बनाया, वो चौंकाने वाला था. होस्ट ने युवक से कहा, ‘आपने मना क्यों किया? अगर आप बिना बच्चों वाली तलाकशुदा महिला को स्वीकार कर सकते हैं, तो फिर तीन महीने की गर्भवती महिला को क्यों नहीं?’ हालांकि, यह ज्ञात नहीं है कि युवक ने पहले यह कहा था कि उसे तलाकशुदा महिला से कोई आपत्ति नहीं है.

इसके बाद तो इवेंट में हंगामा खड़ा हो गया. अब लड़की वालों ने भी चीखते हुए युवक से कहा, ‘आप एक पुरुष हैं, और एक पुरुष को सबसे पहले जिम्मेदार होना चाहिए. एक पिता के कर्तव्यों को अपनाना चाहिए. चाहे बच्चा किसी का भी हो, क्या हर आदमी की यह जिम्मेदारी नहीं है?’

इवेंट में हुए इस हंगामे का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इवेंट के होस्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लगता है होस्ट पागल हो गया है. जिस आदमी की गलती है, क्या उसे बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ये क्या मजाक है. कोई जबरदस्ती है क्या. ये उसकी लाइफ है, वो जैसे चाहे वैसे जिए. एक अन्य यूजर का कहना है, अगर कोई महिला को पसंद करता है, तो उसे उसकी भलाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वहीं, कुछ लोगों को यह स्क्रिप्टेड भी लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क