हादसे में मौत के बाद कुसमुंडा खदान में विरोध प्रदर्शन,…- भारत संपर्क
हादसे में मौत के बाद कुसमुंडा खदान में विरोध प्रदर्शन, मुआवजा की मांग को लेकर घंटो रहा कार्य प्रभावित
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में बुधवार की देर रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। संभावना जाहिर की गई है कि मृतक वाहन चालक था। शिफ्ट बदलने के दौरान एक अन्य वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में मौत के बाद दूसरे दिन गुरूवार को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे काफी देर तक काम प्रभावित रहा। बुधवार रात हुए हादसे के बाद युवक को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया। जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गुरूवार को गुस्साए ग्रामीणों ने खदान में आन्दोलन करते हुए कोल परिवहन में लगी गाड़ियों को रोक दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। खदान क्षेत्र में घट रही घटनाओं पर अंकुश लगाने जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाए। ग्रामीणों को समझाइश देने अफसर पहुंचे। आश्वस्त किया गया कि मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। जिसके बाद आन्दोलन समाप्त हुआ। मृतक के संबंध में जानकारी जुटाने पुलिस ने मृतक की तस्वीर जिले के साथ साथ पड़ोसी जिलों के थाना चौकियों के अलावा अन्य जिलों को भी भेजी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।