PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स

0
PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स
PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स

जल्द जारी हो सकता है पंजाब 5th क्लास का रिजल्ट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही क्लास 5th के रिजल्ट जारी कर सकता है. एग्जाम 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे. एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र और उनके पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी जानकारी की लॉगिन के लिए जरूरत होगी.

पिछले साल PSEB ने क्लास 5th के रिजल्ट 1 अप्रैल 2024 को घोषित किए थे. जिसमें 3,06,438 छात्रों ने एग्जाम दी थी. इन रिजल्ट्स की घोषणा PSEB की चेयरपर्सन डॉ. सतबीर बेदी ने की थी. कुल पास प्रतिशत 99.8% रहा था.

पिछले कुछ सालों में PSEB क्लास 5th के रिजल्ट्स की घोषणा की तारीख को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस साल भी रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं. चलिए पिछले पांच सालों के रिजल्ट्स की तारीखों पर नजर डालते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

2024: 1 अप्रैल

2023: 7 अप्रैल

2022: 2 जून

2021: 24 मई

2020: 29 मई

इन तारीखों से संकेत मिलता है कि इस साल क्लास 5th के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि पिछले सालों में मई में भी रिजल्ट घोषित किए गए थे.

ऐसे करें PSEB क्लास 5th रिजल्ट 2025 चेक

सबसे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें.

“Punjab Board Class 5th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक के कारण छात्र रिजल्ट नहीं देख पाते हैं, तो वे SMS सुविधा का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ‘PB05’ टाइप करके ‘5676750’ पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्ती: पुलिस के टॉर्चर से लड़के की मौत, पूछताछ के लिए उठाया था; थाने में पू… – भारत संपर्क| आरा रेलवे स्टेशन पर डबल मर्डर, सरफिरे आशिक ने पिता-बेटी को गोली मारकर की…| 500 से अधिक शिक्षक जांचेंगे बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां,…- भारत संपर्क| *नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल…- भारत संपर्क| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ आगमन: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …