PSL 2024: बाबर आजम की खराब बैटिंग ने डुबोई टीम की नैया, मिली बुरी हार, अब क… – भारत संपर्क

0
PSL 2024: बाबर आजम की खराब बैटिंग ने डुबोई टीम की नैया, मिली बुरी हार, अब क… – भारत संपर्क

बाबर आजम की बल्लेबाजी बनी टीम की हार का कारण. (AFP Photo)
बाबर आजम को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. उनकी तुलना विराट कोहली से तक की जाती है. लेकिन बाबर आजम की टी20 में आलोचना भी जमकर होती है. टी20 में उनकी आलोचना का मुख्य कारण उनका स्ट्राइक रेट है. ऐसा माना जाता है कि बाबर टी20 में उस तेजी से रन नहीं बना पाते जिसकी जरूरत होती है. कई मौकों पर ये बात साबित होती दिखी भी है. ताजा मामला पाकिस्तान सुपर लीग का है जहां बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी फिर दिखी और इसका नुकसान उनकी टीम पेशावर जाल्मी को हुआ. पेशावर को गुरुवार को पीएसएल के क्वालिफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मुल्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
पेशावर का हालांकि फाइनल में जाने का सपना अभी टूटा नहीं हैं. इस क्वालिफायर को हराकर ये टीम एलिमिनेटर-2 मुकाबले में पहुंची है जहां इसका सामना इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम से होगा. पहला एलिमिनेटर शुक्रवार को खेला जाएगा. अगर पेशावर ये मैच जीत जाती तो सीधा फाइनल खेलती लेकिन अब फाइनल खेलने के लिए उसे एक मैच और खेलने की एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ेगी.
टीम को नहीं मिला बड़ा स्कोर
इस मैच में पेशावर के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. साइम अयूब के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में चार रनों के स्कोर पर खो दिया था. अयूब एक रन ही बना सके. दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर को मोहम्मद हैरिस का साथ मिला. लेकिन दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की. 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर हैरिस 51 के कुल स्कोर पर मोहम्मद अली का शिकार हो गए. बाबर टिके रहे लेकिन उन्होंने एक्सीलेटर पर पैर नहीं रखा जबकि उनके पास भरपूर मौका था. वह धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन पूरा नहीं कर सके. बाबर जब अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तब क्रिस जॉर्डन ने उन्हें बोल्ड कर दिया. बाबर 42 गेंदों पर पांच मैचों की मदद से 46 रन ही बना सके. बाबर का विकेट 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा और तब पेशावर का कुल स्कोर 101 रन था. उनके जाने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के दबाव में विकेट खोते रहे.
यासिर ने जमाया अर्धशतक
वहीं मुल्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने अर्धशतक जमाते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का मारा. उस्मान खान ने 28 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. अंत में इफ्तिखार अहमद ने आठ गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का मारा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क