PSL 2024: 48 घंटे में बाबर आजम को अर्श से फर्श पर गिराने वाले मोहम्मद रिजवा… – भारत संपर्क

0
PSL 2024: 48 घंटे में बाबर आजम को अर्श से फर्श पर गिराने वाले मोहम्मद रिजवा… – भारत संपर्क

क्वालिफायर के बाद एलिमिनेटर भी हारे बाबर आजम (Photo: AFP)
पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के 9वें सीजन का चैंपियन कौन बनेगा? सवाल बड़ा है, जिसका जवाब 18 मार्च को तब मिलता दिखेगा जब मोहम्मद रिजवान और शादाब खान की टीमें फाइनल दंगल खेलने कराची के मैदान पर उतरेंगी. मोहम्मद रिजवान, मुल्तान सुल्तांस के कप्तान हैं. जबकि शादाब खान के हाथों में इस्लामाबाद यूनाइटेड की कमान है. ये दोनों टीमें पहले भी PSL के चैंपियन बनने का स्वाद चख चुकी हैं. और, अब एक बार फिर से चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर हैं. खास बात ये है कि रिजवान और शादाब दोनों को फाइनल का टिकट मिला है क्योंकि इन्होंने 48 घंटे में बाबर आजम को अर्श से फर्श पर गिरा दिया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के बीच का फाइनल मुकाबला तो समझ आता है. लेकिन, ये बाबर आजम को अर्श से फर्श पर गिराने का माजरा क्या है? 48 घंटे में ये काम इन्होंने कैसे किया? तो इसका ताल्लुक भी मैच से जुड़ा है. दरअसल, 48 घंटे में बाबर आजम के साथ कराची के मैदान पर दो बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने PSL 2024 में उनकी और उनकी टीम पेशावर जाल्मी दोनों की तकदीर का फैसला कर दिया.
48 घंटे में अर्श से फर्श पर कैसे गिरे बाबर आजम?
बाबर आजम की अगुवाई में पेशावर जाल्मी ने पूरे PSL 2024 में अच्छा परफॉर्म किया. यहां तक कि ग्रुप स्टेज के दौरान उसने पॉइंट्स टैली को हमेशा लीड किया. लेकिन, जैसे ही कहानी नॉकआउट मुकाबलों की शुरू हुई अंक तालिका में अर्श पर बैठी ये टीम मानों फर्श पर गिर गई. और, इसके इस बेबसी से भरे सूरतेहाल की वजह बने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान.
कराची में खेले क्वालिफायर में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी का मुकाबला रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस से हुआ. 14 मार्च को खेले इस मैच में रिजवान की टीम ने बाबर एंड कंपनी को 9 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. हालांकि, इस हार के बाद भी बाबर आजम की टीम के लिए उम्मीदें खत्म नहीं हुई. खिताब के करीब पहुंचने की एक उम्मीद अभी भी बची थी लेकिन उसके लिए इन्हें 16 मार्च को कराची के ही मैदान पर शादाब खान की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराना था.
लेकिन, 48 घंटे बाद खेले इस एलिमिनेटर मुकाबले में भी बाबर आजम की पेशावर जाल्मी का दम निकल गया. शादाब की टीम ने 6 गेंद पहले 5 विकेट से हराते हुए बाबर एंड कंपनी को PSL 2024 से एलिमिनेट कर दिया. इस तरह जो टीम 48 घंटे पहले बेहतर पोजिशन में दिख रही थी वो 48 घंटे बाद टूर्नामेंट से बाहर थी.
कौन बनेगा PSL का चैंपियन कप्तान- रिजवान या शादाब?
PSL 2024 का फाइनल मुकाबला अब मोहम्मद रिजवान और शादाब खान की टीम के बीच होगा. मतलब ये PSL की खिताबी जंग इस बार मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होगा. मुल्तान सुल्तांस अगर ये मुकाबला जीतती है तो साल 2021 के बाद इस बार वो अपना दूसरा खिताब जीतेगी. वहीं 2016 और 2018 के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के पास भी PSLको जीतने का इस बार ये तीसरा मौका होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…