PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग पर लगा दाग, इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन, Live… – भारत संपर्क

0
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग पर लगा दाग, इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन, Live… – भारत संपर्क

PSL 2025: पाकिस्तान के गेंदबाज पर लग सकता है बैन
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक उस वक्त मुसीबत में घिर गए जब अंपायर ने उनके एक्शन को संदिग्ध करार दे दिया. इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर अब बैन लग सकता है. रावलपिंडी की पिच पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रोमांच चरम पर था. क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना लाहौर कलंदर्स से हो रहा था. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद मैदान से बाहर एक नई कहानी ने जन्म लिया. इस बार कहानी थी क्वेटा के ऑफ-स्पिनर उस्मान तारिक की जो संदिग्ध गेंदबाजी के आरोप में घिर गए हैं.
रविवार को खेले गए मैच में जब क्वेटा को लाहौर के हाथों 79 रन की करारी हार झेलनी पड़ी, तो मैच के बाद ऑन-फील्ड अंपायर एहसान रज़ा और क्रिस ब्राउन ने उस्मान तारिक की गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध करार दिया. हालांकि तारिक ने अपने चार ओवर पूरे किए और 31 रन देकर एक विकेट भी झटका.
उस्मान तारिक पहले भी फंसे हैं
ये पहली बार नहीं है जब तारिक का एक्शन चर्चा में आया हो. पिछली बार, 2023 में कराची किंग्स के खिलाफ एक मैच में भी उनके एक्शन पर सवाल उठे थे. तब क्वेटा फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें स्वेच्छा से टूर्नामेंट से हटा दिया था ताकि वो बॉलिंग एक्शन की जांच करा सकें. बाद में अगस्त में लाहौर स्थित ICC-मान्यता प्राप्त लैब ने उनके एक्शन को वैध घोषित कर दिया, और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बिना किसी रोक के हिस्सा लिया. PSL में इस बार क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार की थी, जिसमें तारिक ने पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ 2-26 का शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन अब ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या वो आगे भी गेंदबाज़ी कर पाएंगे?
पीसीबी ने तारिक पर क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर कहा, ‘नियमों के मुताबिक, उस्मान तारिक PSL के आगामी मैचों में गेंदबाज़ी जारी रख सकते हैं. हालांकि, यदि उन्हें दोबारा रिपोर्ट किया गया, तो गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध लग जाएगा और फिर से खेलने के लिए उन्हें ICC-मान्यता प्राप्त लैब से क्लियरेंस लेना होगा.’ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये युवा स्पिनर एक बार फिर खुद को साबित कर पाएगा या दोबारा बैन की तलवार उसके करियर पर लटकेगी. मैदान पर उनका सफर जारी रहेगा या जांच की कसौटी पर उन्हें फिर खरा उतरना पड़ेगा, ये तो आने वाले मैचों में ही साफ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क| हड़ताली सचिव की मौत से आक्रोश- भारत संपर्क| पत्नी की हत्या कर पुत्र को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, लोरमी…- भारत संपर्क| अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क