कथित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉलर बांड को पब्लिक…- भारत संपर्क

0
कथित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉलर बांड को पब्लिक…- भारत संपर्क

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लाकों में आज स्टेट बैंको के सामने धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रोलर बांड को पब्लिक डोमेन में जारी नही करने के विरोध किया गया ।
स्टेट बैंको के सामने कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए ।
ब्लॉक क्रमांक 01 एवं 04 द्वारा स्टेट बैंक कॉलेक्ट्रेट ब्रांच में धरना दिया गया एवं ब्लॉक क्रमांक 03 द्वारा स्टेट बैंक के सामने धरना दिया गया ,
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने स्विस बैंक से कालाधन ला कर प्रत्येक खाते में 15-लाख देने वाला आज इलेक्ट्रोलर बांड का डिटेल देने में डर रहा है , इलेक्ट्रोलर बांड में भाजपा ने खुल कर भ्रष्टाचार किया है ,क्योकि सर्वधिक राशि भाजपा को दी गई ,विजय पांडेय ने कहा इलेक्ट्रोलर बांड में कालाधन,शैल कम्पनियो का पैसा लगा और दबाव पूर्वक उद्यगपतियो से पैसा वसूला गया , आज भाजपा के कोष में 9 हजार करोड़ रुपये कहाँ से आया? भाजपा देश की संपत्ति को बेचकर संपत्ति अर्जित कर रही है पीएम केअर फण्ड,शैल कम्पनियों का पैसा कहां से आ रहा और कहां खर्च किया जा रहा है ,इसका कोई हिसाब नही है ।भाजपा पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है वह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि इलेक्ट्रोलर बांड से 26 हजार करोड़ से भी ज्यादा भाजपा को मिला ,जबकि शेष पार्टियों को नाममात्र ही राशि मिली , आज संचार इतना फ़ास्ट है कि चन्द सेकंड में विश्व की पूरी जानकारी ली जा सकती है पर स्टेट बैंक का कहना कि इलेक्ट्रोलर बांड के डिटेल देने के लिए 5 माह का समय चाहिए? हास्यास्पद है ,स्टेट बैंक पर केंद्र की मोदी सरकार दबाव बना रही है ,ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में उनका भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दा न बन जाये , प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की आय वाली कम्पनियो को बेचा जा रहा है? कहीं न कहीं केंद्र सरकार का स्वार्थ सिद्ध हो रहा है,स्टेट बैंक के 13 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टरेट में एक पूर्व पार्षद स्वाति गुप्ता का होना सन्देह को जन्म देता है ।
आज के धरने में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व महामंत्री अर्जुन तिवारी,प्रवक्ता अभय नारायण राय,प्रमोद नायक, ज़फ़र अली देवेंद्र सिंह बाटू, राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू, मोती ठारवानी, समीर अहमद,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृटेश,पिंकी बतरा, शिल्पी तिवारी, स्वर्णा शुक्ला,रीता मजूमदार,किरण धुरी, शेरू असलम,काशी रात्रे,दुलारे,रमाशंकर बघेल,राम प्रसाद साहू, राज कुमार तिवारी,सैय्यद निहाल ,राकेश सिंह,देवेंद्र मिश्रा,मनोज शर्मा,रामदुलारे रजक,रमेश गुप्ता,मनोज सिंह,राजेश ताम्रकार,वसीम बक्श, राजेन्द्र वर्मा,अखिलेश गुप्ता,विनय वैद्य,विजय दुबे,रमजान गौरी,विकास सिंह,अयाज खान,अनिल शुक्ला,राजीव सिंह,कर्म गोरख,अजय काले,अनिल यादव,सुरेंद्र तिवारी,अर्जुन लाल,अर्जुन सिंह,चंद्रहास केशरवानी,राज कुमार यादव,राकेश साहू,ध्रुव दिवाकर,दीपक ,अभिषेक वर्मा,शेखर यादव,वेद प्रकाश साहू,अमित विश्वकर्मा,राहुल सिंह,सुनील एक्का,रविकांत तिवारी। सुनील पांडेय,कमलेश सोनी,शैलेन्द्र ठाकुर,दीपक जैसवाल,बालचन्द साहू, घनश्याम कश्यप,तिलक कश्यप,पुनाराम कश्यप,अजित चन्देल,सिकन्दर बादशाह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क