फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…

0
फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…
फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक बोली- कोई मजबूरी रही होगी

फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना स्विगी डिलीवरी बॉयImage Credit source: X/@KrishnaKanhiaya

उत्तर प्रदेश के नोएडा से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. दरअसल, एक कथित स्विगी का डिलिवरी एजेंट किसी सोसाइटी में सामान डिलीवर करने गया था. लेकिन लौटते समय उसने एक फ्लैट के बाहर रखे जूते चुरा लिए. डिलीवरी बॉय की पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि उसकी कोई मजबूरी रही होगी. वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि एक के चक्कर में अब हर डिलीवरी बॉय को शक की निगाहों से देखा जाएगा.

चोरी की यह अजीब घटना नोएडा के सेक्टर 73 स्थित एक सोसायटी में हुई, जब स्विगी एजेंट सामान डिलीवर करने आया था. लेकिन इसके बाद वो एक फ्लैट के बाहर रखे कीमती जूते चुराकर वहां से भाग निकला. फ्लैट मालिक की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपी डिलीवरी बॉय की तलाश कर रही है. इसके साथ ही कंपनी से डिलीवरी एजेंट के बारे में जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें

18 सेकंड के वायरल फुटेज में आप देख सकते हैं कि सीढ़ियों के किनारे जूतों का रैक रखा हुआ है. इसी दौरान स्विगी की टीशर्ट में एक युवक वहां आता है और जूतों के रैक में से कीमती जूता निकालकर उसे अपने बैग में रख लेता है. युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, इसलिए उसका चेहरा नहीं नजर आया. पूरा खेल 5 सेकंड के भीतर हो जाता है.

यहां देखें वीडियो, जब जूते चुराकर चलता बना स्विगी का डिलीवरी बॉय

सोशल साइट एक्स पर अलग-अलग अकाउंट से यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि अधिकांश एक्स यूजर्स चोरी की इस वारदात को मजबूरी का नाम देकर भावुक हो रहे हैं. @KrishnaKanhiaya हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा है, यूपी में गरीबी का आलम देखिए! @Swiggy डिलीवरी बॉय ने फ्लैट के बाहर रखे जूते चोरी कर लिए. वहीं दूसरे यूजर का कहना है, बेरोजगारी जो न कराए. एक अन्य यूजर का कहना है, अब एक के चक्कर में बाकी सारे डिलीवरी एजेंट को शक की निगाहों से देखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…| पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क