Pune Hit And Run Case: मेरी बेटी तो गई… इनका बेटा कानून से नहीं बचना चाहि… – भारत संपर्क

0
Pune Hit And Run Case: मेरी बेटी तो गई… इनका बेटा कानून से नहीं बचना चाहि… – भारत संपर्क

नाबालिग की मां की गिरफ्तारी पर बोलीं अश्विनी की मां
महाराष्ट्र पुणे के बहुचर्चित हिट एंड रन केस के मामले में नाबालिग आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी पर मृतिका अश्विनी कोष्ठा की मां ममता कोष्ठा का कहना है कि जो गिरफ्तारी हुई है वह सही है. ऐसी मां को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि अपराध करने के बाद भी ऐसी मां अपने बेटे को बचा रही थी. अपराध करने के बाद बेटे का ब्लड सैंपल बदल रही थी. महिला होने के नाते अश्विनी की मां ममता कोष्ठा ने कहा कि अगर वह अपराधी की मां की जगह होतीं तो ऐसा गुनाह बिल्कुल भी नहीं करतीं क्योंकि वह भी एक मां हैं, लेकिन अब गुनाह किया है तो उसकी सजा भी भुगतनी पड़ेगी.
आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने की साजिश में उसकी मां के शामिल होने पर परिजनों ने आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने कहा की मां ने अगर अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए होते तो आज ऐसे हालात नहीं बनते क्योंकि नाबालिग बेटे के इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे परिवार पर पुलिस का शिकंजा कंसता जा रहा है, इसलिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि अब मेरी बेटी तो गई लेकिन इनका बेटा भी कानून से बचना नहीं चाहिए. इसके साथ ही पीड़िता की मां ने न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
सीएम शिंदे ने की अश्विनी के पिता से बात
इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जबलपुर में रहने वाले अश्विनी कोष्टा के पिता से फोन पर बात की. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाली जबलपुर की बेटी और युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विनी कोष्टा के घर पर अपने OSD को भेज कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवार जनों से चर्चा की और हादसे पर दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की न केवल गहराई से जांच की जाएगी बल्कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अब तक की जांच के संबंध में अश्विनी कोष्टा के पिता से बात करने के साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि वो खुद पूरे मामले की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं और रोजाना समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं.
आखिर, सलाखों के पीछे जा रहे हैं आरोपी
युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विनी कोष्टा के पिता ने इस बात पर दुख व्यक्त किया है कि इस हादसे के बाद से ही कई विभागों की संलिप्तता सामने आई है और भ्रष्टाचार में डूबे तमाम विभागों ने न केवल मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की बल्कि पूरे सिस्टम को खरीदने की भी साजिश रची लेकिन तसल्ली इस बात की है कि कानून के सामने किसी की नहीं चल पाई और तमाम आरोपी एक-एक कर सलाखों के पीछे पहुंचते जा रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में जिस तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं उससे अश्विनी की मां बहुत दुखी हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जिस तरह पूरे मामले में तिकड़मबाजी कर आरोपियों को बचाने की साजिश रचने का खुलासा हुआ है उससे ऐसा लगता है कि अब आखिर भरोसा किस पर किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क