पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिर होगी टक्कर, IPL 2025 दोबारा शुरू… – भारत संपर्क

0
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिर होगी टक्कर, IPL 2025 दोबारा शुरू… – भारत संपर्क

IPL 2025: एक हफ्ते के लिए टला है आईपीएल (फोटो-पीटीआई)
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल 2025 सीजन को स्थगित कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से और देश की भावना को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार 9 मई को टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर था, जब ये फैसला हुआ. मगर इस फैसले के बाद एक सवाल खड़ा हो गया- क्या टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला फिर से खेला जाएगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ऐसा करती हुई दिख सकती है.
भारतीय बोर्ड ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को अगले नोटिस तक स्थगित करने का ऐलान किया. इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टूर्नामेंट को फिलहाल सिर्फ एक हफ्ते के लिए टाला गया है. शुक्ला ने साथ ही बताया कि बोर्ड सरकार के संपर्क में है और उसकी गाइडलाइन के हिसाब से ही आगे बढ़ेगा. माना जा रहा है कि अगर इस महीने टूर्नामेंट दोबारा शुरू नहीं होता है तो अगस्त-सितंबर में इसके लिए विंडो तलाशी जा रही है.

फिर शुरू होगा या वहीं से आगे बढ़ेगा?
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब भी टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा तो पंजाब और दिल्ली के मुकाबले को वहीं फिर से खेला जाएगा. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ये मुकाबला गुरुवार 8 मई को खेला जा रहा था. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बैटिंग कर रही थी और सिर्फ 10.1 ओवर का खेल हो पाया था, जब अचानक मैच को रद्द कर दिया गया. इसके अगले ही दिन टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. अब दावा किया जा रहा है कि ये मुकाबला दोबारा खेला जाएगा. मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रोका गया था या फिर नए सिरे से खेला जाएगा, इसका फैसला उस वक्त ही किया जाएगा.
एशिया कप की जगह खेले जाएंगे मैच?
इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में 57 मैच पूरे हो चुके थे और इस मैच के बाद फाइनल समेत सिर्फ 16 मैच ही बाकी थे. हालांकि, फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि टूर्नामेंट एक हफ्ते बाद शुरू होने की स्थिति में रहेगा. इसकी वजह विदेशी खिलाड़ियों की अपने-अपने देश लौटने की इच्छा भी है. ऐसा भी बताया गया है कि कुछ खिलाड़ियों ने तो लौटना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में टूर्नामेंट को तुरंत शुरू करना संभव नहीं होगा. साथ ही विंडो भी अहम है. माना जा रहा है कि अगस्त-सितंबर में एशिया कप की जगह टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क