महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं शिव तांडव…- भारत संपर्क



सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में सावन महोत्सव एवं श्रावण मास में चल रहे महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई,11 जुलाई 2025 से आरंभ सावन के अवसर पर त्रिदेव मंदिर में महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था,यह आयोजन 9 अगस्त सावन शुक्ल पूर्णिमा तक निरंतर चला। इस अवसर पर नित्य प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक नमक चमक विधि से किया जा रहा था।

पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि 11:36 से 12:36 के अभिजीत मुहूर्त में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया।
श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा में श्री अनमोल झा जी के द्वारा गाए गए शिव तांडव स्तुति का ऑडियो विमोचन पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज एवं श्री नारायण नामदेव जी सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री दिलीप शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री धीरज वानखेड़े अधिवक्ता उच्च न्यायालय संयोजक जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, श्री पुरनेन्दु भट्ट शिक्षाविद् डायरेक्टर भट्ट क्लासेस, श्री अनमोल झा, श्री जगदानंद झा,श्री नितेश सिंह तोमर सदस्य जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय, डॉ. अंकित पांडेय, अधिवक्ता अपराजिता पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडेय, केसरी नंदन पांडेय, गौरी पांडेय,अमिता दीपेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 3