पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी… टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता…

0
पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी… टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता…
पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी...  टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव (फाइल फोटो)

बिहार की पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीमा भारती के आरजेडी उम्मीदवार तय किये जाने पर पप्पू यादव ने चुप्पी तोड़ी है. पप्पू यादव ने कहा है गठबंधन के शीर्ष नेता उनके बारे में फैसला करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती उनकी बेटी जैसी हैं.हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी दोहराया कि पूर्णिया की धरती उनकी मां समान है. और मां को छोड़कर बेटा कहीं नहीं जाएगा.

इस बीच पूर्णिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर बीमा भारती के 3 अप्रैल को नामांकन किए जाने की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले पप्पू यादव लगातार ये बात कहते रहे हैं कि वो पूर्णिया को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे. पूर्णिया उनकी मां समान है. पूर्णिया से पत्ता कटने के बाद पप्पू यादव से लगातार उनके करीबी मिलने आ रहे हैं.

पूर्णिया से आखिरकार सस्पेंस खत्म

पप्पू यादव हाल ही में कांग्रेस पार्टी में इस उम्मीद से शामिल हुए थे कि उन्हें पूर्णिया से टिकट मिलेगा. उधर बीमा भारती के जेडीयू छोड़ कर आने के बाद से ही ये तय माना जा रहा था कि पूर्णिया का टिकट उन्हीं को मिलेगा. कई दिनों तक ये सस्पेंस बना रहा लेकिन बुधवार को आखिर इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया.

पप्पू यादव ने जताई उम्मीद-होगा समझौता

अब पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और गठबंधन के शीर्ष नेता ये तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि सबकुछ अब दिल्ली में तय होगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनका चुनाव लड़ना लगभग तय है. पप्पू यादव ने ये भी उम्मीद जताई कि आज वन कल आरजेडी और कांग्रेस में समझौता हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे.

बीमा और पप्पू यादव में किसका पलड़ा भारी?

पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों ही अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता कहे जाते हैं. पप्पू यादव की मधेपुरा और पूर्णिया दोनों ही जगहों पर पकड़ है. दोनों जगहों से वो दो दो बार जीत चुके हैं. वहीं बीमा भारती भी पांच बार चुनाव जीत चुकी हैं. बीमा सीमांचल के डॉन कहे जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी हैं. वह रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं.रुपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा के तहत ही आती है. बीमा का ताल्लुक जेडीयू और आरजेडी दोनों दलों से रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…| AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क| संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क