Pushpa 2 Live Updates: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से एक दिन पहले रश्मिका मंदाना का… – भारत संपर्क

04 Dec 2024 10:44 PM (IST)
Pushpa 2: ट्रेंड कर रहा ‘पुष्पा’ का नाम
‘पुष्पा 2’ कुछ घंटों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन के तमाम फैन्स एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘पुष्पा 2’ ट्रेंडिंग में टॉप पर है. #Pushpa2 के साथ अब तक 2 लाख 71 हजार पोस्ट हो चुके हैं.
04 Dec 2024 10:37 PM (IST)
Pushpa 2: एक घंटे में बिके 80 हजार टिकट
‘पुष्पा 2’ का क्रेज इस कदर है कि बहुत ही तेजी से एडवांस में इस फिल्म के टिकट बिक रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ के X अकाउंट पर बुकमायशो का एक स्क्रीनशॉट री-शेयर किया किया गया है, जिसके अनुसार सिर्फ एक घंटे में इस फिल्म के 80 हजार से ज्यादा टिकट सिर्फ बुकमायशो पर बुक हुए हैं. इसके अलावा और भी कई साइट के जरिए बुकिंग जारी है.
Mighty eighty #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/L9mYWtVNAg
— 8384 📟🐉 (@IconTweetz) December 4, 2024
04 Dec 2024 10:26 PM (IST)
Pushpa 2 Collection Estimated: पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘पुष्पा 2’?
‘पुष्पा 2’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार परफॉर्म कर रही है. माना जा रहा है कि पहले दिन ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली है. रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म दुनियाभर में 235 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
04 Dec 2024 10:17 PM (IST)
‘पुष्पा 2’ में श्रीलीला का रोल
‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में आइटम नंबर सॉन्गस में समांथा रुथ प्रभु दिखी थीं. हालांकि, इस बार उनकी जगह एक्ट्रेस श्रीलीला ने ले ली है. श्रीलीला में ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘किसिक’ में नजर आने वाली हैं.
04 Dec 2024 10:08 PM (IST)
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन का पोस्ट
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बेंगलुरु समेत और भी कुछ जगहों पर ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो चल रहे हैं. 4 दिसंबर की रात कुछ सिलेक्टेड सिनेमाघरों में प्रीमियर शो का आयोजन किया गया है. इसी बीच अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “‘पुष्पा 2’ अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में है.” जानकारी दे दें कि फुल फ्लेज्ड तौर पर ये फिल्म कल यानी 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.
#Pushpa2TheRule is now in cinemas near you. pic.twitter.com/PH7BNhazhK
— Allu Arjun (@alluarjun) December 4, 2024
04 Dec 2024 09:58 PM (IST)
Pushpa 2 के साथ दिखाया जाएगा सनी देओल की फिल्म का टीजर
सनी देओल अगले साल ‘जाट’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को ‘पुष्पा 2’ को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ही बना रही है. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ के साथ सनी देओल के फैन्स को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. थिएटर्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म के साथ ‘जाट’ का टीजर दिखाया जाने वाला है.
04 Dec 2024 09:49 PM (IST)
Pushpa 2 Runtime: कितनी देर की फिल्म है ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम लगभग 3 घंटे 20 मिनट है (200.33 मिनट). यानी आपको एंटरटेनमेंट का एक लंबा और भरपूर डोज मिलने वाला है. ‘पुष्पा’ 3 सालों के बाद लौटा है, लेकिन फैन्स को एंटरटेन करने के लिए एक लंबी पिक्चर लेकर आया है.
04 Dec 2024 09:37 PM (IST)
Pushpa 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का इमोशनल पोस्ट
‘पुष्पा 2’ की रिलीज से एक दिन पहले रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार और फिल्म की टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि इस फिल्म से वो काफी ज्यादा कनेक्टेड हैं. उन्होंने लिखा, “‘पुष्पा 2’ कल रिलीज हो रही है और मैं अभी भावनाओं से भरी हुई हूं. खुद को इस टीम के साथ और एक फिल्म के लिए इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ देखना दिलचस्प है.”
उन्होंने आगे लिखा, “इससे पहले मैंने किसी भी फिल्म को खुद को प्रभावित करने नहीं दिया था. और आज फिल्म रिलीज के पहले की शाम मैं उन इमोशंस को महसूस कर रही हूं, जिन्हें मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया.”
04 Dec 2024 09:24 PM (IST)
एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 का दबदबा
एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ का दबदबा देखने को मिल रहा है. सैकनिल्क के अनुसार 4 दिसंबर रात 9 बजे तक इस फिल्म ने पहले दिन के एडवांस बुकिंग से ही 81.19 करोड़ की कमाई कर ली है. अब तक फर्स्ट डे के शो के लिए इस फिल्म के 28 लाख 33 हजार 920 टिकट बिक चुके हैं.
04 Dec 2024 09:17 PM (IST)
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो
यूं तो ये फिल्म कल रिलीज हो रही है. हालांकि, रिलीज से एक दिन पहले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगुलुरु के कुछ सिलेक्टेडे थिएटर्स में इस फिल्म के प्रीमियर शो रखे गए हैं. वहीं सिनेमाघरों के बाहर अल्लू अर्जुन के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का जश्न भी मना रहे हैं.
My love is gone 🔥😭#Pushpa2 #pushpa2therule pic.twitter.com/CT44Jz36Zy
— 🪓 📟 (@sAAi_x) December 4, 2024
04 Dec 2024 09:12 PM (IST)
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन का 85 फीट लंबा कटआउट
‘पुष्पा 2’ को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु में अल्लू अर्जुन का 85 फीट लंबा कटआउट लगाया गया है. अल्लू अर्जुन के फैन क्लब ने कटआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं फैन पेज के पोस्ट को ‘पुष्पा’ के ऑफिशियल X हैंडल के जरिए भी री-शेयर किया गया है.
Presenting you the 85ft biggest cutout for any TFI actor in Bengaluru 🔥🔥🔥#Pushpa2TheRule @alluarjun pic.twitter.com/KaSDskaytb
— Allu Arjun Fans Karnataka™ (@AIAAFAKarnataka) December 4, 2024
04 Dec 2024 09:04 PM (IST)
Pushpa 2: स्क्रीन के मामले में सबसे बड़ी फिल्म है ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ स्क्रीन के मामले में भी अब तक की सबसे बड़ी इंडियन है. ये पिक्चर दुनियाभर में साढ़े 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. इस बारे में खुद अल्लू अर्जुन ने मुंबई में आयोजित हुए प्रमोशनल इवेंट में जानकारी दी थी.
04 Dec 2024 08:59 PM (IST)
Pushpa 2 का बजट
‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के पहले पार्ट ने जितनी कमाई की थी, उससे कहीं ज्यादा पैसे मेकर्स ने दूसरे पार्ट को बनाने में खर्च कर दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पुष्पा 2’ का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.