Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कहानी में होगा बड़ा ट्विस्ट! रोल को लेकर… – भारत संपर्क

0
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कहानी में होगा बड़ा ट्विस्ट! रोल को लेकर… – भारत संपर्क
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कहानी में होगा बड़ा ट्विस्ट! रोल को लेकर ये बड़ी बात पता चल गई

अल्लू अर्जुन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. बार-बार फिल्म की रिलीज डेट बदल रही है. 6 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट प्रीपोन भी कर सकते हैं. इन खबरों के बीच फिल्म को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है.

‘पुष्पा 2’ तेलुगु सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते रोजाना ‘पुष्पा 2’ को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन हैं और उनके किरदार को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारी पता चली है. एक रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन का किरदार नेगेटिव टच वाला होने वाला है. यानी फिल्म की लीड हीरो में विलेन वाली बात नजर आएगी.

ग्रे शेड्स वाला होगा अल्लू अर्जुन का रोल

अल्लू अर्जुन के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि पुष्पा एक ऐसे रोल में होगा जो ग्रे शेड्स वाली फीलिंग देता हुआ नजर आएगा. पुष्पा की कहनी में एक्टर को उभरते हुए एक तस्कर के तौर पर दिखाया गया था. वहीं किरदार को देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब उसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं लेगी. पुष्पा जिस तरह से तस्कर के कारोबार को ऊपर लेकर जा रहा था, उसे देखकर लगता है कि दूसरे पार्ट में वो कुछ और बड़ा करेगा.

ये भी पढ़ें

लेकिन तस्करी के कारोबार में रिस्क काफी है, ऐसे में अल्लू अर्जुन का किरदार थोड़ा क्रूर हो सकता है. माना जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म में कई ऐसी चीजें जोड़ी हैं, जिससे ये फिल्म नेक्स्ट लेवल पर जाने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट में बार-बार हो रहे बदलाव से दर्शक थोड़े निराश हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क| 1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क