WhatsApp Status में लगाएं कोई भी गाना, आ गया ये नया फीचर – भारत संपर्क

0
WhatsApp Status में लगाएं कोई भी गाना, आ गया ये नया फीचर – भारत संपर्क
WhatsApp Status में लगाएं कोई भी गाना, आ गया ये नया फीचर

WhatsApp Add Music Feature

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन नए फीचर्स लाता रहता है. वॉट्सऐप नई चीजों पर काम करता रहता है. मैसेजिंग ऐप हर बार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने की कोशिश में लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है. ऐसे ही एक फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग चल रही है. जिसमें यूजर्स इंस्टाग्राम स्टेट्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस पर भी गाने ऐड कर सकते हैं. कुछ दिन पहले वॉट्सऐप ने इंस्टाग्राम की तरह स्टेट्स में Mention करने के फीचर को ऐड किया था. अब इसी तरह इंस्टाग्राम की तरह स्टोरी पर गाना भी लगा सकेंगे.

फिलहाल इस फीचर की WhatsApp beta for Android 2.25.2.5 पर टेस्टिंग चल रही है. ये फीचर कुछ सलेक्टेड बीटा यूजर्स को ही मिला है.

वॉट्सऐप पर गाने ऐड करें

WABetainfo के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है. बीटा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. नया ऑप्शन आपको स्टेट्स में जाकर ड्रॉइंग एडिटर में मिलेगा. मेटा के म्यूजिक कैटालॉग से गानों को ब्राउज कर सकेंगे. ये ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे इंस्टाग्राम का फीचर काम करता है. इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी की रह आप वॉट्सऐप की म्यूजिक कैटालॉग ऑप्शन से कोई भी गाना सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको ट्रेडिंग ट्रैक और आर्टिस्ट सेक्शन अलग-अलग मिलेंगे. जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से सर्च कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

वॉट्सऐप स्टेट्स मेंशन

वॉट्सऐप स्टेटस पर मेंशन फीचर यूज करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर नीचे शो हो रहे @ आइकन पर क्लिक करना होगा. टेक्स्ट बॉक्स में @ क्लिक करें. पूरी कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी. अब आप जिसे चाहें उसे अपने स्टेटस पर मेंशन कर सकते हैं. मेंशन किया गया कॉन्टैक्ट सबको शो नहीं होता है. आप सर्च बार में नाम टाइप करके भी उन्हें सर्च सकते हैं. मेंशन किया गया कॉन्टैक्ट सभी को शो नहीं होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- फर्जी कागज़ात तैयार कर भू – माफियाओं ने रिटायर्ड डिप्टी…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की हार तय थी! इन 5 प्वाइंट्स में समझिए वजह, ऐसे ही… – भारत संपर्क| सूर्या होटल के पीछे छुप कर खेल रहे थे जुआ, कोतवाली पुलिस ने…- भारत संपर्क| ग्वालियर: बेरोजगारी ने ले ली जान! नहीं मिल रही थी जॉब, बेटे ने मां के साथ ख… – भारत संपर्क| आधी टीम 0 पर आउट, 10 गेंद में मैच खत्म, साउथ अफ्रीका ने हासिल की सबसे बड़ी … – भारत संपर्क