भेजे में ऑक्सीजन डाल… योग डे पर जैकी श्रॉफ ने पैपराजी से ऐसा क्या कहा कि… – भारत संपर्क

0
भेजे में ऑक्सीजन डाल… योग डे पर जैकी श्रॉफ ने पैपराजी से ऐसा क्या कहा कि… – भारत संपर्क
भेजे में ऑक्सीजन डाल... योग डे पर जैकी श्रॉफ ने पैपराजी से ऐसा क्या कहा कि वीडियो हो गया वायरल

जैकी श्रॉफ ने क्या कहा?
Image Credit source: सोशल मीडिया

21 जून को योग दिवस के मौके पर जैकी श्रॉफ एक इवेंट में शामिल हुए थे. इवेंट से निकलते वक्त वो पैपराजी से घिरे हुए थे. उसके बाद उनसे एक के बाद एक कई सवाल पूछे गए. उस दौरान का जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर जैकी के फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इस वीडियो को खुद जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पैपराजी की भीड़ लगी हुई है. जैकी से पूछा गया कि योग दिवस के मौके पर वो क्या कहना चाहेंगे? इस पर वो पैपराजी को शांत रहने और गहरी सांसें लेने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें

जैकी श्रॉफ ने क्या कहा?

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा “इतना चिल्लाएगा तो हार्ट का लफड़ा हो जाएगा, आराम से रे मेरा बच्चा सांस पर ध्यान दे. सांस का ध्यान रख बाकी कुछ काम नहीं आएगा. आया तो सांस था, गया तो सांस गया. इतना टेंशन काहे को ले रहा है. सांस ले भेजे में ऑक्सीजन डाल.” उन्होंने आगे सभी से माइक को उनसे दूर रखने के लिए बोला और कहा उन्हें आवाज आ रही है. इसके बाद उन्होंने योग डे वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोग अपने परिवार को अच्छी चीजें सिखाए. जवाब देने के बाद वो अपनी गाड़ी में बैठ वहां से चले गए.

फैन्स ने यूं किया रिएक्ट

जैकी श्रॉफ के इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने फिरकी लेते हुए जैकी के बारे में लिखा- इतना सच भी नहीं बोलना था. किसी ने कहा- दुनिया का सब से बिंदास आदमी. जैकी अक्सर एक पौधे के साथ दिखाई देते है, इसका जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा- वो अपना पर्सनल ऑक्सीजन लेकर चलते हैं.

Jaky Shroff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में इस तरकीब से उड़े थे जटायु, ऐसे बना था पुष्पक विमान… – भारत संपर्क| ‘बापू’ के आगे अंग्रेंजों का फिर सरेंडर, पहली बॉल वाली ‘हैट्रिक’ से भारत को … – भारत संपर्क|  Raigarh News: गजराज ने गांव में दी दस्तक, एक मकान को भी…- भारत संपर्क| *कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से मांगी सहायता, मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…