इंदौर: कत्ल का आरोप हम पर रख दो… टिकट ब्लैक होने पर कॉन्सर्ट में दिलजीत द… – भारत संपर्क

0
इंदौर: कत्ल का आरोप हम पर रख दो… टिकट ब्लैक होने पर कॉन्सर्ट में दिलजीत द… – भारत संपर्क

दिलजीत दोसांझ इंदौर इवेंट
फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार को इंदौर में एक बड़ा कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें दिलजीत ने मंच से एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी और लोगों का दिल जीत लिया. दिलजीत ने मंच से पहले लोगों से दोनों हाथ ऊंचे करवाकर बाबा महाकाल का जय घोष कराया. इसके अलावा उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान इंदौर के लोगों से उनके कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री को लेकर बात की.
उन्होंने कहा कि टिकट ब्लैक करने का काम मेरा नहीं है. अगर कोई शख्स 10 रुपये का टिकट खरीदता है और उसे 100 रुपए में बेच देता है, तो यह काम कलाकार का नहीं है और उसमें कलाकार का क्या कसूर है. दिलजीत ने मंच से यह भी कहा कि पहले विदेशी सिंगर जब भारत में आकर परफॉर्मेंस देते थे तो उनकी टिकट ब्लैक होती थीं लेकिन अब हिंदुस्तान के सिंगरों के टिकट ब्लैक हो रहे हैं और यही तो लोकल फॉर वोकल है.

राहत इंदौरी का शेर पढ़ा
इसके साथ ही दिलजीत ने यह भी कहा कि यह इंदौर राहत इंदौरी का शेर है. आज का कॉन्सर्ट मैं उन्हीं को डेडिकेट करता हूं. उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी मंच से ही अपने फैन्स को पढ़कर सुनाया. दलजीत ने कहा, “मेरे हुजरे में (झोपड़ी में) नहीं और कहीं पर रख दो, आसमान लाए हो, ले आओ जमीन में रख दो साहब, अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का आरोप हम पर रख दो.”

पोहे का लुत्फ उठाया
इसके अलावा उन्होंने पुराने और अब के समय को लेकर बात की. दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए प्रशासन ने शाम चार बजे से रात 10:00 बजे तक इजाजत दी थी. इसी के चलते बजरंग दल ने भी घोषणा की थी कि अगर कॉन्सर्ट रात को 10 बजे के बाद चला तो वह खुद मौके पर आकर कॉन्सर्ट को बंद करवा देंगे. हालांकि दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट 10 बजे से पहले खत्म कर दिया. इसके साथ ही कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे दिलजीत ने इंदौरी पोहे का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह पोहा खाते दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क