पुतिन ने करवाया हमला…मॉस्को अटैक पर यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता का बड़ा दावा… – भारत संपर्क

0
पुतिन ने करवाया हमला…मॉस्को अटैक पर यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता का बड़ा दावा… – भारत संपर्क
पुतिन ने करवाया हमला...मॉस्को अटैक पर यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता का बड़ा दावा

मॉस्को आतंकी हमले पर यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का बड़ा बयान

मॉस्को आतंकी हमले को लेकर यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता एंड्रिल यूसोव ने बड़ा दावा किया है. यूसोव ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को भड़काने के लिए ये आतंकी हमला करवाया है. पुतिन की सरकार ने मॉस्को पर यह हमला कराया है. मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुए इस आतंकी हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

उधर, कीव का कहना है कि कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमलों से यूक्रेन का कोई लेना-देना नहीं है. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक (Mykhailo Podolyak) ने कहा कि यूक्रेन का इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी लड़ाई रूस की नियमित सेना और रूसी संघ के साथ है. रूस और यूक्रेन के बीच जो भी होगा, सब कुछ युद्ध के मैदान पर तय किया जाएगा.

Moscow Terrorist Attack

ये भी पढ़ें

पुतिन लगातार ले रहे हमले से जुड़े हर अपडेट्स

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन हमले से जुड़े हर जानकारी दी जा रही है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट में हुई हमले के बारे में लगातार अपडेट दिए रहे हैं. बता दें कि रूसी विदेश मंत्रालय ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है. मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में है. रूसी नेशनल गार्ड ने हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

सेना की वर्दी में घुसे हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की वर्दी में कई बंदूकधारी कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया. इस विस्फोट से क्रोकस सिटी हॉल में जबरस्त आग लग गई. आग लगने के बाद स्थिति और खराब हो गई. कई लोग हॉल के अंदर फंसे हुए थे. घटना के कुछ देर के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …