Putin Visit To India: 4 साल बाद भारत आ रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, खुद अजीत डोभाल ने बता… – भारत संपर्क


भारत आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगस्त के अंत तक भारत दौरे पर आ सकते हैं. ये जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मास्को में रूसी सुरक्षा परिषद प्रमुख सर्गेई शोइगू से मुलाकात के दौरान दी है. डोभाल की ये यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के मकसद से हो रही है.
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद भारत के दौरे पर आ रहे हैं. पुतिन आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे. उस वक्त इंडिया‑रूस का 21वां वार्षिक शिखर सम्मेलन दिल्ली में हुआ था. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे. इस तरह फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये पुतिन की पहली भारत यात्रा होगी.
क्या बोले डोभाल?
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने गुरुवार को मॉस्को में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बयान के हवाले से यह जानकारी दी. रूसी की राजधानी मॉस्को में हुई बैठक के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पुतिन अगस्त के अंत में भारत आने वाले हैं. हमें इस दौरे से काफी सकारात्मक परिणामों की उम्मीद है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत, अमेरिका और रूस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है.
रूस ने भी की पुष्टि
रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि रूस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर बैठक अगले हफ्ते हो सकती है और इसकी तैयारियां जारी हैं. ये एक ऐतिहासिक मुलाकात साबित हो सकती है.
Russia confirms Putin-Trump summit may happen next week and summit preparations are ongoing. This can be a historic meeting. 🕊️
Dialogue will prevail.
🇷🇺🤝🇺🇸
— Kirill A. Dmitriev (@kadmitriev) August 7, 2025
अमेरिका-भारत के बीच बढ़ता व्यापार तनाव
पुतिन के संभावित भारत दौरे की खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तल्खी देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक नया कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत भारत से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया गया है. व्हाइट हाउस के अनुसार, ये कदम भारत की ओर से रूस से कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को लेकर उठाया गया है.अब अमेरिकी टैरिफ की कुल दर 50% तक पहुंच गई है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है.