पीवी सिंधु का अधूरा काम अब मनु भाकर करेंगी पूरी, पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच… – भारत संपर्क

0
पीवी सिंधु का अधूरा काम अब मनु भाकर करेंगी पूरी, पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच… – भारत संपर्क

पीवी सिंधु जो कमाल नहीं कर सकीं, मनु भाकर वो कर सकती हैं.Image Credit source: PTI
ओलंपिक में हमारा देश हमेशा से एक-एक मेडल के लिए तरसता रहा है. इन गेम्स के 100 साल से भी ज्यादा के इतिहास में भारत की झोली में 50 मेडल भी नहीं हैं. इस सदी में हालांकि स्थिति में सुधार होता दिखा है और देश को इंडिविजुलअल गोल्ड मेडल के साथ ही कई अन्य खिलाड़ियों ने भी मेडल जीतकर खुशी का मौका दिया है. इनमें से ही एक खिलाड़ी हैं दिग्गज शटलर पीवी सिंधु, जिन्होंने पिछले दोनों ओलंपिक में मेडल जीतकर तहलका मचा दिया था. पेरिस में भी सिंधु से ऐसी ही उम्मीदें थीं लेकिन इस बार स्टार खिलाड़ी अपनी पिछली सफलताओं को नहीं दोहरा सकी. साथ ही इतिहास रचने से भी चूक गईं.
इतिहास रचने से चूकीं सिंधु
पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन पीवी सिंधु को विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा. सिंधु को चीन की स्टार खिलाड़ी हे बिंगजियाओ ने 21-19, 21-14 से हरा दिया. इसके साथ ही सिंधु गेम्स से बाहर हो गईं. सिंधु की हार ने भारत के मेडल्स की संख्या में इजाफे की उम्मीदों को जोर का झटका दिया. देश की नंबर-1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु की फॉर्म पिछले काफी वक्त से सवालों के घेरे में थी लेकिन अक्सर बड़े टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीदें थीं.
खैर, ऐसा हो नहीं सका और इस बार सिंधु को खाली हाथ लौटना पड़ा है. इस तरह पहली बार सिंधु ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं. उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में डेब्यू किया था और अपने पहले ही गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं. इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था और इस तरह ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बन गई थीं. इस बार सिंधु के पास 3 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
मनु करेंगी काम पूरा?
अब सिंधु तो इस इतिहास को रचने से चूक गईं, ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें अब पेरिस ओलंपिक की स्टार मनु भाकर पर टिक गई हैं. इन गेम्स में भारत की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरीं 22 साल की शूटर मनु ने लगातार 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पहले ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीते थे और एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. अब मनु के पास न सिर्फ हैट्रिक लगाने का मौका है, बल्कि 3 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने का भी मौका है.
मनु शुक्रवार 2 अगस्त को अपने आखिरी इवेंट 25 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगी. शुक्रवार को इस इवेंट का क्वालिफिकेशन है, जहां टॉप-8 में रहकर मनु फाइनल में जगह बना लेंगी. अगर वो ऐसा करती हैं तो शनिवार 3 अगस्त को फाइनल में उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. मनु भी इसके लिए उत्सुक होंगी. साथ ही वो अपने 2 ब्रॉन्ज मेडल के रंग को गोल्ड में बदलने के लिए भी बेकरार होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क