पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और उप अभियन्ता निलंबित, चोटिया-चिरमिरी…- भारत संपर्क

0

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और उप अभियन्ता निलंबित, चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में लापरवाही पड़ी महंगी, तत्कालीन ईई ए के वर्मा और एसडीओ आर एन दुबे को कारण बताओ नोटिस

कोरबा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पर बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी,कोरबा के दो अधिकारियों एसडीओ एसपी साहू और उप अभियन्ता उपसंभाग -2 कटघोरा राकेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन ईई ए के वर्मा और एसडीओ उप सम्भाग कोरबा आर एन दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। गुणवत्ताहीन निर्माण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सख्त तेवर से महकमे में हडक़ंप मच गया है। मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी किया गया है। के.के. भूआर्य अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर द्वारा जिला कोरबा के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के 10.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.3.कि.मी.) में कार्यस्थल का निरीक्षण के दौरान जॉच में डामरीकरण की मोटाई औसतन कम एवं किये गये कार्य की डेनसिटी (घनत्व) भी कम पाया गया। इस प्रकार कार्य अमानक स्तर का एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का पालन किये बिना ही मार्ग का डामरीकरण कराया जाकर अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता द्वारा अपने अधिकार का दुरूपयोग कर अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में अनियमितता बरती गई है। अत: छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत एसपी साहू, अनुविभागीय अधिकारी एवं राकेश वर्मा, उपअभियंता, लोनिवि, उप संभाग कमांक-2 कटघोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उनका मुख्यालय, कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर में निर्धारित किया जाता है। दोनों अधिकारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अबूझ नहीं रहेगा अबूझमाड़, नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब