QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…

0
QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…
QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश की टाॅप यूनिवर्सिटी, जानें किस नंबर पर मद्रास और कानपुर

QS Asia University Ranking 2025 की लिस्ट जारी कर दी गई है. Image Credit source: getty images

आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए देश की टाॅप यूनिवर्सिटी बन गई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, एशिया 2025 में भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह स्थान आठ संकेतकों में सुधार के कारण हासिल हुआ है, जिनमें सबसे प्रमुख पीएचडी वाले कर्मचारी हैं, जिसमें संस्थान 58 पायदान आगे बढ़ा है.

वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे को दूसरा स्थान मिला है. यह अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों और नियोक्ताओं के बीच देश का सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बना हुआ है, जो शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 27वें और नियोक्ता प्रतिष्ठा में 16वें स्थान पर है. क्षेत्रीय स्तर पर IIT दिल्ली 46वें स्थान से 44वें स्थान पर पहुंच गया, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया और पिछले साल के अग्रणी, IIT बॉम्बे को पीछे छोड़ दिया, जो क्षेत्रीय स्तर पर 40वें स्थान से 48वें स्थान पर खिसक गया था.

QS Asia University Ranking 2025: इन IIT की रैंकिंग में भी हुई गिरावट

आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में ही गिरावट नहीं आई है, बल्कि आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी और आईआईटी कानपुर जैसे कुछ अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है. आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में आठ रैंक की गिरावट आई है, जबकि आईआईटी मद्रास की रैंकिंग में तीन साल की गिरावट (इस साल 53 से 56 पर) देखी गई है.

भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और आईआईटी कानपुर की रैंकिंग में चार-चार रैंक की गिरावट इस बार दर्ज की गई है.आईआईएससी इस साल 58 से 62 पर आ गया है और आईआईटी कानपुर इस साल 63 से 67 रैंक पर आ गया है. हालांकि, आईआईटी खड़गपुर की रैंकिंग में सिर्फ एक रैंक की गिरावट आई है, क्योंकि वह इस साल 59 से 60वें स्थान पर आ गया है.

QS Asia University Ranking: डीयू की रैंकिंग में हुआ सुधार

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने इस साल 13 रैंक की बड़ी छलांग लगाई है और पिछले साल के 94वें स्थान से इस साल 81वें स्थान पर पहुंच गया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) क्षेत्रीय स्तर पर 110वें स्थान पर है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 11वें स्थान (120वीं रैंक) पर रहा, उसके बाद पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (यूपीईएस) 148वें स्थान पर, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) 150वें स्थान पर रहा.

ये भी पढ़े – IIT कानपुर से बिना जेईई पास किए भी कर सकते हैं बीटेक, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया खतरा, ये मैलवेयर कर रहा… – भारत संपर्क| धर्म-अधर्म की लड़ाई चल रही है…अब अपने देश को ठीक करना है- मोहन भागवत – भारत संपर्क