नीतीश की सेहत पर फिर उठे सवाल, मुकेश साहनी बोले- कुर्सी नई पीढ़ी को सौंप…


वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
जब-जब चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, तब-तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिटायरमेंट को बयानबाजी तेज हो जाती है. हालांकि इधर बीच कुछ वीडियो वायरल होने के बाद ये बयानबाजियां और तेज हो गई हैं. अब विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र ज्यादा होने की वजह से उनकी तबीयत खराब रहने लगी है, उन्हें अब अपनी कुर्सी छोड़कर नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए.
दरअसल पूर्व मंत्री मुकेश सहनी हाजीपुर के बिदुपुर में श्री सद्गुरु जागु संतसमागम कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया ने जब मुकेश सहनी से सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान का अपमान करने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के कारण तबीयत खराब हो तो उसे अपमान नहीं कह सकते हैं.
मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से चूक तबियत खराब होने के कारण हुई है. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि अपनी कुर्सी का मोह छोड़ दीजिए और नई पीढ़ी को कुर्सी पर बैठाइए. उन्होंने कहा कि सीएम का तबीयत खराब होने के कारण कानून व्यवस्था और राज्य को आगे बढ़ाने में कहीं ना कहीं असफल हो रहे हैं.
राष्ट्रगान के अपमान पर क्या बोले वीआईपी मुखिया
उन्होंने कहा कि सीएम को अपना पद त्याग देना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को कुर्सी पर बैठाना चाहिए. साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम मानसिक रूप से सही हैं तो राष्ट्रगान का अपमान किए है, अगर मानसिक रूप से सही नहीं हैं तो उनसे गलती हो गई है. बता दें कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में नेपाल, बिहार समेत अन्य राज्यों, जिले से काफी संख्या में संत लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रवचन, भक्ति संगीत कार्यक्रम हुआ.
नीतीश कुमार का हेल्थ चिंता का विषय
वहीं कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार की वित्तीय स्थिति और मुख्यमंत्री की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन बिहार की वर्तमान स्थिति गंभीर सवाल उठाती है. अस्वस्थ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार कितना सुरक्षित है? जब वह बिहार में महागठबंधन के साथ थे, तब उनका स्वास्थ्य ठीक था. पिछले साल बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थिति चिंता का विषय है, क्योंकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राज्य में क्या हो रहा है.