ग्राम सेमरताल में चाकूबाजी, कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई,…- भारत संपर्क



बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना में छह वयस्क आरोपी और तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, एक बेल्ट और एक डंडा बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में चाकूबाजी और गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएसआई अशोक चौरसिया रात गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल में हर्ष यादव को कुछ युवक चाकू मारकर घायल कर चुके हैं। घायल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आहत के भाई परदेसी यादव ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त की रात 11:45 से 12 बजे के बीच आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके साथियों ने बेल्ट और चाकू से सीने व पेट पर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
जांच में सामने आया कि आरोपी आनंद वर्मा ने हर्ष यादव के सीने और पेट पर चाकू से वार किया, जबकि साहिल वर्मा ने पीठ पर हमला किया। बाकी साथियों ने बेल्ट और डंडे से मारपीट की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए और 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजीव वर्मा (23), निवासी भूरी भाटा जलसो
- साहिल वर्मा (19), निवासी जलसो
- लक्ष्मी प्रसाद केवट (19), निवासी भूरी भाटा जलसो
- आनंद वर्मा (35), निवासी जलसो
- राजा वर्मा (25), निवासी बिरकोना
- राजेंद्र वर्मा (23), निवासी बिरकोना
साथ ही तीन नाबालिग भी शामिल।
Post Views: 16