R Ashwin Net Worth: करोड़ों में खेलते हैं अन्ना, जानिए14 साल के इंटरनेशनल क… – भारत संपर्क

0
R Ashwin Net Worth: करोड़ों में खेलते हैं अन्ना, जानिए14 साल के इंटरनेशनल क… – भारत संपर्क

अश्विन की कमाई जानते हैं आप? (PC-PTI)
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब अश्विन कभी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. अश्विन ने अपने अच्छे और यादगार क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया. अश्विन के तमाम रिकॉर्ड से दुनियाभर के क्रिकट फैंस परिचित है हालांकि हम आपको अश्विन के रिटायरमेंट के बीच बताएंगे कि वे कितने अमीर हैं ? उनकी टोटल नेटवर्थ कितनी है और वे कितने करोड़ के घर में रहते हैं.
132 करोड़ के मालिक हैं अश्विन
अश्विन ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें टेस्ट क्रिकेट रास आया. टीम इंडिया के लिए उन्होंने टेस्ट में 500 से भी ज्यादा विकेट हासिल किए. क्रिकेट के मैदान पर खूब नाम कमाने वाले अश्विन ने खूब दौलत भी कमाई है. उनकी संपत्ति 100 करोड़ से भी अधिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अश्विन टोटल 132 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
यहां से कमाई करते हैं अश्विन
क्रिकेट के अलावा रविचंद्रन अश्विन विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते हैं. वे BCCI की ए ग्रेड कैटिगरी के खिलाड़ी हैं. BCCI से उन्हें हर साल पांच करोड़ रूपये मिलते हैं. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी अश्विन को अच्छी खासी कमाई होती है. वहीं स्पेसमेकर्स, कोको स्टूडियो तमिल, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फुड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, मिन्त्रा, ओप्पो, मूव, और ड्रीम11 के विज्ञापनों से भी आश्विन को करोड़ों का फायदा होता है.
9 करोड़ के घर में रहते हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. 17 सितंबर 1986 को जन्मे अश्विन महलनुमा घर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. बता दें कि अश्विन चेन्नई में जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 9 करोड़ रूपये है.
रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ी के मालिक भी हैं ‘अन्ना’
‘अन्ना’ के नाम से भी मशहूर रविचंद्रन अश्विन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक हैं. उनके पास लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 87 लाख से 95 लाख रूपये के बीच है. इसके अलावा उनके पास रोल्स रॉयस की शानदार कार भी है. इस गाड़ी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घी मांगने पर आग बबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से कर दिया हमला… थाने पहुंची पत्… – भारत संपर्क| साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल| R Ashwin Net Worth: करोड़ों में खेलते हैं अन्ना, जानिए14 साल के इंटरनेशनल क… – भारत संपर्क| UP-बिहार के बाद अब MP में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर बवाल, पूर्णांक से अधिक मिले…| *आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव, एक दिवसीय…- भारत संपर्क