रायबरेली: हवा की रफ्तार से आई स्कार्पियो, दो गाड़ियों को उड़ाया- Video – भारत संपर्क
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने खड़े वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास हुई इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. स्कार्पियो गाड़ी रायबरेली से लखनऊ जा रही थी. पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया है. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई. बाद में स्कार्पियो डिवाइडर में जा घुसी.